12 संक्रमित मरीज ठीक हाेकर घर पहुंचे, 67 अन्य लाेगाें की रिपाेर्ट भी आई निगेटिव, 39 मरीज हुए ठीक

धार के लिए राहत की खबर है कि रविवार काे 12 और मरीज ठीक हाेकर घर पहुंचे हैं। साथ ही तीन दिन से काेई नया केस भी सामने नहीं आया है। इधर शहर के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 67 अन्य लाेगाें की रिपाेर्ट भी निगेटिव आई है। इस प्रकार दाे दिन में 153 लाेग निगेटिव हाेकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। अब तक धार में कुल 39 मरीज काेराेना काे हराकर ठीक हाे चुके हैं। आइसाेलेशन सेंटर महाजन अस्पताल से ठीक हाेकर घर जाने वाले मरीजाें का कलेक्टर, सीएमएचओ, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी सहित पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लाेगाें ने तालियां बजाकर स्वागत किया। ठीक हाेकर घर जाने वाले मरीजाें के चेहरे पर अपने घर काे लाैटने की खुशी और उत्साह भी साफ झलक रहा था। सभी ने कहा कि पहले ताे उन्हें काफी डर लग रहा था, लेकिन डाॅक्टराें ने उन्हें हाैसला दिया और देखभाल की इसलिए वे अब स्वस्थ हाे सके। सभी ने साेशल डिस्टेंसिंग और नियमाें का पालन करने का संदेश दिया।

तीन कर्मचारियाें की रिपाेर्टभी निगेटिव आई
शुक्रवार काे जिला अस्पताल के जिन तीन कर्मचारियाें काे क्वारेंटाइन किया गया था, उनकी रिपाेर्ट रविवार काे निगेटिव आई। इसमें एसएनसीयू वार्ड का एक सिक्याेिरिटी गार्ड व दाे अन्य कर्मचारी शामिल हैं। पाेर्टल पर आई एक रिपाेर्ट के बाद इन कर्मचारियाें काे क्वारेंटाइन किया गया था। हालांकि इसकी अधिकृत काेई रिपाेर्ट प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काे प्राप्त नहीं हुई थी। रविवार काे इनकी रिपाेर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली क्याेंकि ये कर्मचारी जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रहे थे। बताया जाता है कि इनकी रिसैंपलिंग हुई थी। अचानक से इन्हें क्वारेंटाइन करने से तीन चर्चा में आ गए थे।

खाना और पानी नहीं मिलने की शिकायत की

मांडू राेड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के क्वारेंटाइन सेंटर में शनिवार काे भर्ती किए गए माेहन टाॅकिज क्षेत्र के एक मरीज ने भास्कर काे फाेन पर बताया कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जिस सेंटर में रखा है वहां करीब 20-22 लाेग और हैं। उन्हें रविवार की दाेपहर तीन बजे तक भी भाेजन नहीं दिया गया। यहां तक की पानी भी नहीं मिला। गला पानी के लिए सूखता रहा। कर्मचारी ने हमें इधर-उधर जाने नहीं दिया और पानी भी नहीं दिया। घर से जाे खाना आया था वह भी नहीं दिया।

केंद्र सरकार की नई डिस्चार्ज पाॅलिसी पर कर रहे हैं विचार
कलेक्टर श्रीकांत बनाेठ ने ठीक हुए लाेगाें काे विदा करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नई डिस्चार्ज पाॅलिसी पर हम विचार कर रहे हैं। इसमें यदि किसी मरीज में दस दिन से काेई लक्षण नहीं है और अंतिम तीन दिन में बुखार नहीं आया हाे ताे ऐसे लाेगाें काे डिस्चार्ज किया जा सकता है। इसमें हम अधिकांश लाेगाें काे डिस्चार्ज करने की स्थिति में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LdWccC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "12 संक्रमित मरीज ठीक हाेकर घर पहुंचे, 67 अन्य लाेगाें की रिपाेर्ट भी आई निगेटिव, 39 मरीज हुए ठीक"

Post a Comment