धूप से बचने छांव में बैठे, जूते-चप्पल, पत्थर से बनाई लाइन, लंगर शुरू होता है दोपहर 12 बजे से

गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से गरीबों और जरूरतमंदों को लंगर करा रहा है। मार्च में ज्यादा गर्मी नहीं होने पर गरीबों ने कतार में लगकर भोजन प्राप्त किया, लेकिन अब गर्मी अधिक पड़ने लगी है, लंगर दोपहर 12 बजे से शुरू होता है। लंगर पाने वालों की कतार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लगनी शुरू हो जाती है। गुरुद्वारा समिति ने धूप से बचाने नेट लगा रखा है ताकि समय से आए और भोजन लेकर छांव में बैठकर खाएं। लेकिन फिर भी ये जल्दी आ जाते हैं। गर्मी से बचने इन गरीब और जरूरतमंदो ने नया प्रयोग किया है कि ये लोग खुद लगने के स्थान पर अपने पैर का एक जूता या चप्पल रखकर छांव में बैठ जाते हैं। जिनके पास रखने के लिए कुछ भी नहीं होता वह पत्थर रख देता है और लंगर शुरू होने पर लोग अपने नंबर पर खड़े होकर भोजन प्राप्त करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YGQacv
0 Comment to "धूप से बचने छांव में बैठे, जूते-चप्पल, पत्थर से बनाई लाइन, लंगर शुरू होता है दोपहर 12 बजे से"
Post a Comment