खरीदी केंद्रों पर लगा गेहूं का ढेर, अव्यवस्थाओं के कारण किसान हो रहे परेशान, परिवहन धीमा होने से खरीदी प्रभावित

समर्थन मूल्य केंद्रों पर किसानों की उपज की खरीदी के लिए विभाग ने अब एसएमएस भेजना बंद करवा रखे है। पहले खरीदी केंद्रों से परिवहन का काम हाेगा। इसके बाद ही नए एसएमएस आएंगे। पहले एक साथ एसएमएस भेजने से इन खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं की भरमार है इसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर समिति प्रबंधकों ने किसानों से खरीदा गया गेहूं का भंडारण वेयर हाउसों में करवाने के लिए परिवहन शुरू करवा दिया है, ताकि खुले में रखा अनाज का जल्द से जल्द भंडारण हो सके, लेकिन हम्मालों की कमी के कारण जहां परिवहन का काम धीमी गति से चल रहा है वहीं खरीदी भी प्रभावित हो रही हैं। मंडी सचिव एनके लक्षवानी ने बताया कि अभी किसानों काे एसएमएस भेजने बंद कर दिए है। पहले परिवहन हाेगा।


लॉकडाउन के कारण जिले के बाहर से हम्माली करने वाले मजदूर अपने-अपने घर चले गए हैं, जिसके चलते प्रशासन स्थानीय हम्मालों से ही किसानों की उपज की तुलाई करवा रहा है जो काम के मुताबिक बहुत कम हैं। वहीं दूसरी ओर एनआईसी से भी जरूरत से ज्यादा एसएमएस पहुंचने के कारण खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था हो रही है। शासन ने पहले एक दिन में 6 किसानों की उपज की तौल करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन बाद में 30 से 35 मैसेज किसानों के पास दिए हैं।


एसएमएस आने के बाद किसान अपनी उपज लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंच गया। इसके चलते 2 से 3 दिन में किसानों का नंबर आ रहा है। वहीं प्रशासन खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं होने का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और है। किसानों का कहना है कि जब खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं नहीं है तो एसएमस क्यों भेजे जा रहे हैं। एसएमएस मिलने के बाद किसान तुरंत अपनी अपनी उपज लेकर आ जाते हैं और यहां पर आकर परेशान होना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की है कि खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं बढ़ाई जाए और जितने किसानों की उपज तौल हो सके उतने ही किसानों को एसएमएस भेजा जाए।


आदित्य सिंह, नाेडल अधिकारी-किसानों को नहीं होनेदेंगे असुविधा
कोरोना महामारी के चलते हम्मालों की कमी बनी हुई है। जिससे उपज की तुलाई भी धीरे-धीरे हो रही है। किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही खरीदी केंद्रों पर बारदाना, हम्माल, मजदूर, परिवहन और भंडारण की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द सुरक्षित अनाज रखा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wheat piled up at procurement centers, farmers are getting upset due to chaos, procurement affected due to slowing of transportation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A6xpF3

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खरीदी केंद्रों पर लगा गेहूं का ढेर, अव्यवस्थाओं के कारण किसान हो रहे परेशान, परिवहन धीमा होने से खरीदी प्रभावित"

Post a Comment