पहली बार एक दिन में आई 257 की रिपोर्ट, सभी निगेटिव

रेड जोन में चल रहे खंडवा के लिए रविवार को राहतभरी खबर आई। पहली बार एक ही दिन में 257 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जो इंदौर जांच के लिए भेजी गई 1281 सैंपल का कुल 20.06 प्रतिशत है। इधर, पड़ावा (दूधतलाई) निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज दिव्या माहेश्वरी की रिपिट रिपोर्ट निगेटिव आने पर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। दिव्या की रिपोर्ट 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ट्रामा के आइसोलेशन से नए भवन के कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक जिले से अबतक जांच के लिए 1281 कोरोना संदिग्ध के सैंपल भेजे गए। जिसमें से 80.71 फीसदी अर्थात कुल 1034 मरीजों की रिपोर्ट आई। इसमें से 73.61 प्रतिशत निगेटिव और 4.44 फीसदी मरीज पॉजिटिव मिले। पॉजिटिव मिले मरीजों से सात की मौत हो गई। फिलहाल 247 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। रविवार को जांच के लिए इंदौर 160 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए।
61 में 55 कोरोना पॉजिटिव शहर के, दाे मरीजों की रिपोर्ट इंदौर-भोपाल में दर्ज : जिले में मिले 61 में से 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज शहर के ही है। इनमें से 59 मरीजों की रिपोर्ट खंडवा एवं एक-एक मरीज रिपोर्टिंग इंदौर-भोपाल में दर्ज है। इसमें से अबतक 7 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 मरीजों का खंडवा तथा 4 इंदौर व 1 मरीज का इलाज भोपाल में चल रहा है। वहीं 34 काेरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्‌टी मिल चुकी है।
हॉट-स्पॉट बन रहा सिंधी कॉलोनी व 16 खोली गंज बजार : पिछले एक सप्ताह में आई पॉजिटिव रिपोर्ट के अनुसार अब हॉट-स्पॉट बनकर सिंधी कॉलोनी व 16 खोली गंज बाजार सामने आ रहे है। सिंधी कॉलोनी में अबतक 7 व गंज बाजार 16 खोली में अबतक 4 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें से तीन नए मरीज रविवार को आई रिपाेर्ट में शामिल है।

सुधर रहा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। रविवार को एक साथ 257 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 3 की पॉजिटिव आई। वहीं एक पॉजिटिव मरीज की रिपिट रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया गया।
-डॉ.योगेश शर्मा, जिला महामारी विशेषज्ञ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
257 reports in one day for the first time, all negative


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3coxmTd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पहली बार एक दिन में आई 257 की रिपोर्ट, सभी निगेटिव"

Post a Comment