वेयरहाउस पर ट्रैक्टर को आगे-पीछे करने की बात पर गेटमैन ने किसान पर पाइप से किया हमला

गांव कसारी के सांई कृपा वेयरहाउस पर गेटमैन ने एक किसान पर ट्रैक्टर आगे-पीछे करने की बात पर पाइप से हमला कर दिया। इससे अन्य किसान भी क्रोधित हो गए तथा मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं किसानों की भीड़ ने खिड़की पर लगे कांच को फोड़ दिए व वहां रखे लैपटॉप को भी नुकसान पहुंचाया।
फरियादी विजय पिता जुवानसिंह डांगी ने खारवाकलां चौकी पर रिपोर्ट का आवेदन दिया है। इसमें बताया कि रविवार को प्रातः 10:30 बजे नंबर आने पर ट्रैक्टर ट्राली गेट चौकीदार सलमान के कहे अनुसार आगे ले गया फिर चौकीदार ने थोड़ी देर बाद कहा कि ट्रैक्टर को पीछे ले जाओ। इस बात को लेकर उसने मुझ पर पाइप से हमला कर दिया। इस पर एक हाथ और जांघ पर चोट आई। इसी बीच किसी ने खारवाकलां चौकी पर फोन लगाया। वहां से चौकी प्रभारी रितु सिकरवार अपने दल बल के साथ केंद्र पर पहुंच गई। वहीं सलमान पर फरियादी की रिपोर्ट पर 323, 294, 506 में धारा में प्रकरण दर्ज करके गिरफ्तार किया है। वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतापसिंह चौहान ने कहा कि किसान के साथ मारपीट हुई है। अतः उचित कार्रवाई की जाए। वेयर हाउस संचालक संतोष पालीवाल ने बताया कि पिछले दिनों से कुछ लोग विवाद जैसी हरकतें कर रहे थे। इसको देखते हुए मैंने चौकी प्रभारी को आवेदन दिया था। विवाद मामूली था, लेकिन उसको बड़ा रूप दे दिया गया। वेयरहाउस पर तोड़फोड़ की गई है। प्रशासन जांच करें।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gateman attacked the farmer with a pipe on the matter of moving the tractor back and forth on the warehouse


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35PiU4e

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "वेयरहाउस पर ट्रैक्टर को आगे-पीछे करने की बात पर गेटमैन ने किसान पर पाइप से किया हमला"

Post a Comment