300 मीटर पाइप लाइन डलने के बाद 50 परिवारों को मिलेगा पानी

शहर में उमराली रोड़ पर टंकी ग्राउंड से एसपी ऑफिस के आगे तक नपा की जल प्रदाय की पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया। इससे क्षेत्र के 50 से अधिक परिवारों को पर्याप्त पानी की सुविधा मिलेगी। पाइप लाइन होने से रहवासियों को गर्मी के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पाइप लाइन डलने के बाद आगामी दिनों में यहां सड़क निर्माण भी शुरू किया जाना है।
सीएमओ संतोष चौहान ने बताया क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या भी रहती थी। इन बातों को ध्यान में रखते हुए नपा द्वारा 3 इंच पाइप लाइन 300 मीटर तक बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने बताया कि इस पाइप लाइन से यहां के लोगों की जल प्रदाय को लेकर होने वाली समस्याओं से निदान मिलेगा। सीएमओ चौहान ने बताया कि पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होते ही सड़क डामरीकरण का कार्य भी प्रारंभ करवा दिया जाएगा। इससे पहले जिन लोगों के पास नल कनेक्शन नहीं है। उन्हें कनेक्शन भी दिए जाएंगे। मौके पर नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल, यतेंद्रसिंह भाटी, ओमप्रकाश राठौर, विजयसिंह गेहलोत, विनेश वाघेला, निरंजनसिंह वाघेला, रिंकेश तंवर, दीपक दिक्षित, अंजिश वाघेला, सुनील कापडिया सहित अन्य उपस्थित थे।
एक दिन छोड़कर 45 मिनट दे रहे पानी
सीएमओ चाैहान ने बताया गर्मी के लिए हमारे पास मुख्य जलस्रोत फाटा डेम में पर्याप्त पानी है। शहर में कुछ दिनों पहले तक रोजाना पानी सप्लाय किया जा रहा था। लेकिन इससे पानी व्यर्थ बहता था। कई लोगों के कनेक्शन में टाेटियां नहीं है। सड़क पर पानी बहने से कीचड़ और गंदगी होती थी। जिससे वाहनों चालकों को भी निकलने में परेशानी होती थी। लोगों की आवश्यकता को देखते हुए अब एक दिन छोड़कर 45 मिनट पानी सप्लाय किया जा रहा है, जिससे पर्याप्त आपूर्ति हो जाती है। पानी के लिए कहीं से कोई शिकायतें भी नहीं मिल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yQoffz
0 Comment to "300 मीटर पाइप लाइन डलने के बाद 50 परिवारों को मिलेगा पानी"
Post a Comment