बाजार में उमड़े लोग, रास्ते पर लगी दुकानें, नपा ने की कार्रवाई, एसडीएम ने सील किया होटल

जिले में 21 दिनों तक नया पॉजिटिव नहीं मिलने के बाद सोमवार को कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आदेश में परिर्वतन कर कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी। लेकिन पहले ही दिन मंगलवार को लोगों ने इस छूट का गलत फायदा उठाया। बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। लोग बिना मास्क, बच्चे और बुजुर्गाें को लेकर भी बाजार में घूमते नजर आए। अब तक प्रशासन की लगातार कार्रवाई से बड़ी मुश्किल से ठेलागाड़ी और सब्जीवालों ने निर्धारित स्थानों पर दुकानें लगाने लगे थे। लेकिन अब इन्होंने भी उल्लंघन करना शुरू करना दिया। पहले की तरह रास्ते पर दुकानें लगाकर बैठ गए।स्वच्छता परीवेक्षक धमेंद्र सोलंकी टीम के साथ कार्रवाई करने निकले और 6 सब्जीवालों से 600 रुपए का जुर्माना वसूला। अगली बार बैठे पाए जाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी।
इधर..दोपहर को एसडीएम विजय मंडलोई को सूचना मिली कि खंड़वा-राजमार्ग पर यातायात थाने के पास होटल संचालक अंतिम वाणी होटल खोलकर ग्राहकों को समोसे-कचाेरी बेच रहा है। लोगों की भीड़ लग रही है। इस पर एसडीएम के साथ तहसीलदार केएल तिलवरे, नायब तहसीलदार शशांक दुबे कार्रवाई करने पहुंचे। टीम को देखते वाणी एसडीएम मंडलोई के हाथ जोड़कर कहने लगा साहब एक बार माफ करदो, दोबारा ऐसा नहीं होगा। मंडलोई ने कहा कि जिन दुकानों पर भीड़ लगती है सिर्फ उन्हें थोड़े दिनों तक बंद रखने का कहा गया। शुक्र करो कि हम लोग सुरक्षित हैं जिले में कोई केस नहीं है। ऐसे ही दुकानें खोलकर भीड़ लगाते रहे और किसी को कोरोना हो गया तो लोग तुम्हारे अंतिम संस्कार में भी नहीं आएंगे। ये कहते हुए एसडीएम मंडलोई ने दुकान सील करने के आदेश दे दिए। संचालक वाणी काफी देर तक गिड़गिड़ाया लेकिन उसकी एक नहीं चली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WRCdFP
0 Comment to "बाजार में उमड़े लोग, रास्ते पर लगी दुकानें, नपा ने की कार्रवाई, एसडीएम ने सील किया होटल"
Post a Comment