राजकाेट से 35 मजदूर तिरला पहुंचे, बिना जांच के घर भेज दिया

गुजरात के राजकाेट से 35 मजदूर बुधवार काे तिरला पहंुचे। ये मजदूर खरवाड़ी कुंडला, जीराबाद, बगड़ी के पास के गांव के थे। इनमें 25 तिरला के थे। सभी राजकाेट से मेघनगर तक ट्रेन से पहुंचे। यहां से शासन ने उन्हें बस से तिरला तक छाेड़ा। मजदूराें की गुजरात में जांच की गई थी, लेकिन वहां से तिरला तक उन्हाेंने अलग-अलग तरह से सफर किया था इसलिए उनकी तिरला में भी जांच की जानी चाहिए थी, लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग के लाेगाें ने लाइन से खड़ाकर उनकी लिस्ट बनाई और नाम पते नाेट कर लिए और घर के लिए रवाना कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
35 laborers arrived in Tirala from Rajkate, sent home without investigation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cxktWZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "राजकाेट से 35 मजदूर तिरला पहुंचे, बिना जांच के घर भेज दिया"

Post a Comment