42 डिग्री तापमान में भी पीपीई किट पहनकर पूरे कर रहे रोजा, स्वास्थ्य सेवाएं भी दे रहे

कोरोना की जंग में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के सेवाकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में एक नाम निवाली निवासी एजाज खान का है। जो धार जिला अस्पताल में ट्यूबलर हेल्थ सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हैं। धार जिले में जब से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलना शुरू हुए तब से मरीजों को क्वारेंटाइन करने से लेकर ठीक होने के बाद घर तक छोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
विभाग ने एजाज खान की कार्य शैली से प्रभावित हो कर रेपिड रिस्पॉन्स टीम का शहर प्रभारी बना दिया है। जब से लॉकडाउन लगा है, तब से अपने बीबी बच्चों से मिलने निवाली नहीं आ सके। इसी बीच दादी के चालीसवें की फातेहा में भी शरीक नहीं हो सकें। एक तरफ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ 42 डिग्री तापमान में पीपीई किट पहन कर रमजान के पूरे रोजे भी रख रहे हैं। एजाज के पिता रऊफ खान लकवा ग्रस्त हैं। जब उन से चर्चा की तो उनकी आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने बताया उनका बेटा सेना में जाना चाहता था। सिलेक्शन नहीं होने से स्वास्थ्य सेवा की नाैकरी चुनी। मुझे गर्व है बार्डर पर जाकर देश की सेवा नहीं कर सका तो, आज आपदा के समय मरीजों की सेवा कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roja, who is wearing PPE kit even in 42 degree temperature, is also giving health services


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fnWGL1

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "42 डिग्री तापमान में भी पीपीई किट पहनकर पूरे कर रहे रोजा, स्वास्थ्य सेवाएं भी दे रहे"

Post a Comment