55 से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मी की कंटेनमेंट क्षेत्र में लगा दी ड्यूटी

कोरोना संक्रमण दस्तक के बाद शहर के दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया। इन क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई। उसमें अधिकारियों ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया। जबकि ड्यूटी दे रहे जवानों ने अधिकारियों के समक्ष आपत्ति ली तो उन्हें नाराजगी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों का यह व्यवहार अधीनस्थ स्टाफ के मनोबल को गिरा रहा है।
कंटेनमेंट क्षेत्र स्कीम नंबर 7 में रेडियो शाखा के एएसआई 58 वर्षीय रामचंद्र मालवी और चूड़ी गली हम्माल मोहल्ला में एएसआई 57 वर्षीय नरेंद्र जोशी को तैनात कर दिया। जिनका कार्य क्षेत्र में लॉ एंड आॅर्डर और कंट्रोल रूम पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का है। कोरोना संक्रमण 55 साल से अधिक उम्र वाले जल्दी अटेक करता है इस कारण पिछले माह पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी कंटेनमेंट क्षेत्रों में नहीं लगाने के निर्देश दिए थेे। इसके बावजूद अधिकारियों ने दोनों कंटेनमेंट क्षेत्र में दोनों 55 साल से अधिक उम्र के एएसआई को तैनात कर दिया। वहां मेडिकल टीम द्वारा उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की स्क्रीनिंग व सैंपलिंग की जा रही है। ऐसे में उम्र दराज ये पुलिस अधिकारी जोखिम उठा रहे। उम्र के हिसाब से उन्हें संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए नीमच में यह व्यवस्था पहले दिन ही दिखाई नहीं दी। पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित में भी ड्यूटी बदलने की मांग की है लेकिन अभी तक उन्हें हटाने के आदेश नहीं जारी किए गए है।

कंटेनमेंट एरिया में कंट्रोल रूम से कोऑर्डिनेट करना हैै, जवानों को परेशानी से है तो हटा देंगे
कंटेनमेंट कंट्रोल रूम या कोरोना संक्रमण रोकथाम ड्यूटी में 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले सिर्फ उन्हीं लोगों की ड्यूटी लगाते हैं जो फिजिकल रूप से फिट है। उनका काम कंट्रोल रूप पर अगर संदिग्धों की सैंपलिंग मेडिकल टीम कर रही है तो वहां सोशल डिस्टेंस रखना है। उन्हें सिर्फ कोऑर्डिनेट करने की ड्यूटी करना है। इसके बाद भी यदि किसी को कोई समस्या हैं तो उसने बात कर तत्काल हटा देंगे। वैसे सीएसपी, एसडीओपी और कुछ टीआई भी उम्र दराज है वे भी अपनी स्वेच्छा से इस समय ड्यूटी कर रहे हैं।मनोज कुमार राॅय, एसपी, नीमच

5 अप्रैल को जारी हुए थे आदेश- कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस दूरसंचार संगठन भोपाल द्वारा 5 अप्रैल को ड्यूटी पर तैनात 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसमें स्पष्ट है कि 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिस कर्मियों को फील्ड की जगह थाने में पदस्थ किया जाए। इसके बावजूद नीमच में कुछ 55 साल से अधिक उम्र के जवानों को भी फील्ड में तैनात कर रखा है। ड्यूटी लगाने वाले अधिकारी के समक्ष जवान आपत्ति लेते हैं तो उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Duty of policemen above 55 imposed in the container area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zf42jl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "55 से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मी की कंटेनमेंट क्षेत्र में लगा दी ड्यूटी"

Post a Comment