मजबूरी में शहरों से लौटे, सुखद तस्वीर... घर पर ही मिला काम, जनपद ने 67 पंचायतों में शुरू किए मनरेगा के काम

लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए गए ज्यादातर मजदूर वापस अपने-अपने गांवों में लौट आए हैं। उद्योग धंधे पूरी तरह चालू नहीं हुए हैं, लिहाजा यह मजदूर अभी क्षेत्र में ही रहेंगे। ऐसे में जनपद पंचायत थांदला ने क्षेत्र की पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम शुरू किए हैं, ताकि मजदूरों को गांव में ही काम मिल सके। जनपद पंचायत का दावा है कि क्षेत्र की 67 ग्राम पचंायतों में 2784 विभिन्न निर्माण कार्य खुले हुए हैं।


इन दिनों मजदूरों के सामने अपनी आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जिले से बड़ी संख्या में मजदूर काम की तलाश में जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में सभी काम बंद हो गए और मजदूरों को वापस उनके गांव जाने को कह दिया गया। मजदूर जैसे-तैसे अपने गांवों भी आ गए। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी व परिवार का भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में जनपद पंचायत थांदला में मनरेगा के तहत कई रोजगारमूलक कार्य शुरू हुए हैं। इसमें ग्रामीणों को काम दिया जा रहा है। जनपद पंचायत का दावा है कि प्रतिदिन इन कामों से 7 से हजार 8 हजार मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। ग्राम पंचायत स्तर के तालाब, सुदूर ग्राम सड़क, सार्वजनिक कूप, पेयजल कूप, कपिल धारा कूप, कंटूर ट्रेंक, मेढ़ बंधान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्य शुरू किए गए हैं। जनपद पंचायत का कहना है निर्माण कार्य के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कार्य कराया जा रहा है।

कहां क्या काम हो रहे: जनपद पंचायत से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत आमली में भूरीघाटी वाली नाकी में 19 लाख 32 हजार से निस्तार तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत नरसिंगपाड़ा में निस्तार तालाब भगत वाली नाकी का काम 23 लाख 59 हजार की लागत से चल रहा है। ग्रापं नरसिंगपाड़ृा तेजुपुरा वाली नाकी में 33 लाख 37 हजार, थेथम में छोटी थेथम वाली नाकी में 49 लाख 47 हजार व ग्रापं मोरझरी में अमलियार फलिया गोमलीसाथ वाली नाकी में 49 लाख 77 से निस्तार तालाब का काम शुरू किया गया है।


आरसी हालू, जनपद सीईओ, थांदला बोले रोजगार देने शुरू किए हैं कार्य
ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रोजगारमूलक कार्य शुरू किए गए हैं। रोजाना 7 से 8 हजार मजदूरों को काम दिया जा रहा है। ताकि उन्हें रोजगार मिले और वे परिवार का पालन-पोषण कर सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Returned from the cities in compulsion, a pleasant picture ... work at home, will get employment in their own village, district started MNREGA work in 67 panchayats


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b9JFBi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मजबूरी में शहरों से लौटे, सुखद तस्वीर... घर पर ही मिला काम, जनपद ने 67 पंचायतों में शुरू किए मनरेगा के काम"

Post a Comment