उमरोद गांव के लोग इंदौर के जरूरतमंदों की कर रहे मदद, अनाज से लेकर सब्जियां, दाल व नकदी भिजवाई

शहर से 21 किमी दूर ग्राम उमरोद देवास में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र कपिल गुर्जर ने अपनी टीम बनाकर गांव के आधे सक्षम परिवार से दान लेकर अपने गांव से कई गुना बड़े महानगर इंदौर के जरूरतमंदों के लिए अनाज, ताजी सब्जियां और नकद पैसा दान किया जा रहा है। इंदौर को भी उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि वहां पर सबसे ज्यादा महामारी से संक्रमित मरीज है और लंबे समय से कर्फ्यू जैसी स्थिति है। शाजापुर और उज्जैन जिले के लिए भी सामग्री पहुंचाई है। गांव से सामग्री उमरोद से 5 किमी दूर पीपलरावां स्थित राधा स्वामी सत्संग पाइंट भिजवाते हैं। यहां से यह सामग्री इंदौर राधास्वामी आश्रम में पहुंचाई जाती है।
अभी तक इतना किया दान
इंदौर भेजी गई सामग्री में 160 क्विंटल गेहूं, 35 क्विंटल चने, 28 कट्टे प्याज, 8 कट्टे लहसुन, 90 किलो मसूर दाल, वाहन का किराया राशि, 80 आलू की कट्टे सहित 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए। इसके अलावा उज्जैन में भी जरूरतमंदों को प्रथम लॉकडाउन में भोजन के पैकेट बांटे गए थे।
टीम में ये शामिल : राष्ट्रीय सेवा योजना के वालिंटियर कपिल गुर्जर, बाबूलाल विश्वकर्मा, जितेंद्र कराड़ा, ओंकार सिंह गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, डॉ. रतनलाल, महेश मालवीय, भेरूलाल सेन, भगवत राव आदि शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YEIFmq
0 Comment to "उमरोद गांव के लोग इंदौर के जरूरतमंदों की कर रहे मदद, अनाज से लेकर सब्जियां, दाल व नकदी भिजवाई"
Post a Comment