प्रतिबंध के बावजूद अवैध भंडारण व कारोबार करने पर 50 हजार की 2.50 क्विंटल तम्बाकू जब्त, कारखाने में रखा 21 टन माल भी सील

प्रतिबंध के बावजूद जिले में अवैध तरीके से तम्बाकू बेचने वाले व्यापारी पर मंगलवार शाम को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में घर पर स्टॉक किए गए 50 हजार कीमत का 2.50 क्विंटल तम्बाकू प्रशासन ने जब्त कर लिया। वहीं बेरछा रोड स्थित कारखाने में रखे 21 टन तम्बाकू को सील कर दिया।
तंबाकू कारोबार को लेकर जिले में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है। ज्ञात रहे काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए जर्दा बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बाद भी कियारोड स्थित एक व्यापारी जर्दे का कारोबार कर रहा था। मार्केट से ज्यादा कीमत में जर्दा बेचने की शिकायत मिलने पर डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग, तहसीलदार सत्येंद्र बैरवा, सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित सहित अन्य ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए व्यापारी के घर पहुंचे। यहां व्यापारी विजय कुमार के घर पर अवैध तरीके से 2.50 क्विंटल तम्बाकू का स्टॉक किया गया था। इसे प्रशासन ने जब्त कर लिया। मार्केट कीमत के आधार पर 200 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से इसकी कीमत फिलहाल 50 हजार रुपए आंकी गई है। इसके बाद उसके बेरछा रोड स्थित सतना ट्रेडर्स पर पहुंचे। यहां रखे 21 टन तम्बाकू को भी अधिकारियोंकी टीम ने सील कर दिया।
दस्तावेज पेश नहीं किए तो अलग से कार्रवाई
बेरछा रोड स्थित व्यापारी के कारखाने को सील करने के बाद अधिकारियों ने संबंधित व्यापारियों को अपने कारखाना संबंधी दस्तावेज भी पेश करने की हिदायत दी है। यदि यहां कारखाना में भी पैकिंग आदि की अनुमति नहीं ली होगी तो संबंधित पर अलग से कार्रवाई तय होगी।
नियमानुसार इतना स्टॉक नहीं किया जा सकता मामले में डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग का कहना है कि नियम अनुसार घर पर तंबाकू का इतना स्टॉक नहीं किया जा सकता। व्यापारी के यहां किए गए अवैध स्टॉक को जब्त कर लिया गया है। कारखाने से संबंधित दस्तावेज व्यापारी से मांगे गए है। उक्त व्यापारी के दस्तावेज पेश करने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी। अभी धारा 144 के उलंघन के तहत कार्रवाई की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Despite the ban, 2.50 quintals of tobacco worth 50 thousand seized on illegal storage and trade, 21 tons of goods kept in the factory are also sealed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yvSmc1

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "प्रतिबंध के बावजूद अवैध भंडारण व कारोबार करने पर 50 हजार की 2.50 क्विंटल तम्बाकू जब्त, कारखाने में रखा 21 टन माल भी सील"

Post a Comment