रुपए निकालने के लिए बैंक के बाहर लगी किसानों की भीड़, सामाजिक दूरी भी भूले

रुपए निकालने के लिए बैंक के बाहर किसानों की भीड़ लग रही है। यहां किसान सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि के अंतर्गत राशि सीधे किसानों के खाते में भेजे जाने के बाद इसे निकालने के लिए बैंक के बाहर किसानों की भीड़ लग रही है। नगर में राजपुर रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बाहर किसानों की भीड़ रही। योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों व समर्थन मूल्य पर उपज बेचने पर राशि संबंधित किसान के खाते में जमा होने के कारण बैंक के बाहर किसानों व अन्य ग्राहकों की भीड़ लग रही है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक परिसर में गोले बनाकर सामाजिक दूरी का पालन व ग्राहकों के हाथ धुलवाकर ही बैंक में प्रवेश दिया जा रहा है। लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने से बैंक के बाहर भीड़ लग रही है। कड़ी धूप होने के कारण बैंक के बाहर पीपल के पेड़ की छाया में लोग इकट्ठा होकर खड़े रहे। किसानों ने बताया कि कड़ी धूप होने से छाया में खड़े हो रहे हैं। बैंक द्वारा उनके बैठने के लिए छाया की व्यवस्था की जाए।

जानकारी निकालने भी पहुंच रहे लोग
सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के दौरान लाॅकडाउन में कोई आर्थिक परेशानी ना हो इसलिए यह धनराशि भेजी जा रही है। जिसको लेकर कई किसान खातों में धनराशि आने की जानकारी के लिए खाते चेक कराने के लिए आ रहे हैं। शाखा प्रबंधक महेश मुकाती ने बताया कि बैंक में लाभार्थी किसानों के अलावा खाते की जानकारी लेने आए लोगों के कारण भीड़ बढ़ रही है।

छूट मिलने से बाजार में भी बढ़ी चहल-पहल
नगर में प्रशासन की ओर से 6 घंटे तक आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने की छूट देने के बाद से बाजार में भी लोगों की चहल-पहल बढ़ी है। सुबह 8बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार में लोगों की आवाजाही हो रही है। हालांकि इस छूट में सामाजिक दूरी का पालन करना व फेस मास्क लगाना जरूरी है। कई लोग बाजार में बिना मास्क लगाए पहुंच रहे हैं। दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं।

हाट बाजार पर अबभी है प्रतिबंध
नगर में हर मंगलवार को लगने वाले हाट बाजार पर अब भी प्रतिबंध है। इसलिए हाट बाजार नहीं लगा। कुछ सब्जी व्यापारी दुकानें लगाने पहुंचे थे। इन्हें नगर परिषद के कर्मचारियों ने वापस भेज दिया। नगर में कई सब्जी व्यापारी गली मोहल्लों में फेरी लगाकर सब्जी व फल बेच रहे हैं। हालांकि इन्हें भी सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। ताकि लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके।

नप सैनिटाइजर का करा रही छिड़काव
नगर परिषद सभी वार्डों व प्रमुख मार्गों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रही है, ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। वहीं लॉकडाउन का पालन करवाने के िलए पुलिस जवान सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात हैं। तय छूट के बाद दुकानें भी बंद करवा रहे हैं। वाहनों से आवाजाही करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं टोल प्लाजा पर भी पुलिस जवान तैनात रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Crowd of farmers outside the bank to withdraw money, social distance is also forgotten


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35xOVO8

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रुपए निकालने के लिए बैंक के बाहर लगी किसानों की भीड़, सामाजिक दूरी भी भूले"

Post a Comment