700 की स्क्रीनिंग, 19 की फूल रही थीं सांसें, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं उनकी शिफ्टिंग रोकें

केंद्र सरकार के निर्देश पर एम्स के दो डॉक्टर की टीम मंगलवार को प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद पहुंची। उन्होंने कोरोना के लक्षण नहीं मिलने वाले लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने पर आपत्ति जताई। उधर, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 40 टीमों ने क्षेत्र के 700 लोगों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 19 को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सभी को जांच और इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एम्स के डॉ. अभिजीत सांकरे और अंकुर जोशी ने जहांगीराबाद क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन के अफसरों ने उन्हें संक्रमण को काबू करने के लिए कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को शहर के दूसरे इलाकों में क्वारेंटाइन करने की जानकारी दी, इस पर डॉक्टर्स ने क्षेत्र से कोरोना के सिमटोमैटिक मरीजों की शिफ्टिंग तत्काल रोकने की सलाह दी। डॉक्टर्स ने बताया कि जिन रहवासियों में कोरोना के लक्षण मिल रहे है, उन्हीं के सैंपल लिए जाएं। इलाके के शेष रहवासियों की स्क्रीनिंग कर, उन्हें उनकी बीमारी के हिसाब से इलाज दिया जाए। कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उन्हें क्वारेंटाइन किया जाए। डॉक्टर्स ने कलेक्टर तरुण पिथौड़े को अपने सुझाव भेजे हैं। डॉक्टर्स केंद्र सरकार को भी निरीक्षण रिपोर्ट और सिफारिशें भेजेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Screening 700, 19 were breathless, with no symptoms of corona, prevent their shifting


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WrytvS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "700 की स्क्रीनिंग, 19 की फूल रही थीं सांसें, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं उनकी शिफ्टिंग रोकें"

Post a Comment