शहरी सीमा की 78 इंडस्ट्री को काम करने की मंजूरी

लॉकडाउन के 48 दिन बाद शहरी सीमा में इंडस्ट्री खोलने की मंजूरी जारी होना शुरू हो गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने पहले चरण में 78 इंडस्ट्री को काम शुरू करने की मंजूरी जारी कर दी है, जिसमें मुख्य तौर पर फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर आधारित इंडस्ट्री है। इसमें आठ एेसी इंडस्ट्री भी है, जो विदेशोेंं में माल निर्यात करते हैं। इन इंडस्ट्री से 1250 श्रमिकों का रोजगार शुरू होने के साथ ही हर दिन दो से तीन करोड़ का उत्पादन भी शुरू हो सकेगा। इन सभी उद्योगों की सूची एसोसिएशन आॅफ इंडस्ट्री मप्र ने एमपीआईडीसी रीजनल डायरेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के माध्यम से कलेक्टर को दी थी, जिसे परीक्षण के बाद जारी िकया गया। इसके साथ ही 70 और इंडस्ट्री को भी मंजूरी एक से दो दिन में जारी हो जााएगी।
पुरुषोत्तम ने बताया कि ग्रामीण एरिया में पहले ही 350 इंडस्ट्री शुरू हो चुकी है, पीथमपुर, देवास व अन्य इंडस्ट्रियल एरिया में भी काम शुरू हो चुका है, साथ ही करीब 700 उद्योगपतियों को गोदाम से माल परिवहन की मंजूरी मिल चुकी है। इस तरह बीते दस दिनों में औद्योगिक सेक्टर को रफ्तार मिली है।
वहीं एसोसिएशन आफ इंडस्ट्री के दफ्तर में पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उद्योगपतियों को यह मंजूरियां सौंपी और कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए आर्थिक गतिविधियों को संचालित करें। विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि कई श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए उद्योगपति आगे आएं। इस पर एसोसिएशन ने तीन हजार लीटर खाद्य तेल देने की घोषणा की। बैठक में संस्था अध्यक्ष प्रमोद डाफरिया, उपाध्यक्ष योगेश मेहता के साथ ही सचिव सुनील व्यास, अमित धाकड़, तरुण व्यास व अन्य पदाधिकारी, उद्योगपति उपस्थित थे।
हाउसिंग बोर्ड शुरू करेगा काम, 28 व्यावसायिक संस्थानों को भी बैंकिंग की अनुमति मिली
जिला प्रशासन ने मप्र गृह निर्माण मंडल के संभाग-1 को भी शर्तों के साथ काम करने की मंजूरी दी है। अब महू में प्रशासकीय संकुल, मंडल कॉलोनी के विकास के साथ ही आईटीआई परिसर में निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे। 28 व्यावसायिक संस्थानों को बैंकिंग की मंजूरी भी जारी की है। इसके अलावा एलआईसी के 11 कार्यालयों को खोलने की सशर्त छूट दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SXAgqc

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शहरी सीमा की 78 इंडस्ट्री को काम करने की मंजूरी"

Post a Comment