8 दिन में शाजापुर दूसरी बार कोरोना मुक्त, आखिरी मरीज ठीक होकर घर लौटा,10 दिन रहना होगा होम क्वारेंटाइन

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दूसरी बार भी हम जीत गए। 6 मई को सामने आए कोरोना पॉजिटिव अस्पताल सफाईकर्मी भी कोरोना को मात देते हुए अस्पताल से वापस घर चले गया। अस्पताल स्टाफ ने ढोल-ढमाके और फूल मालाएं पहनाकर कर्मचारी को घर के लिए रवाना किया। यानी 8 दिन बाद हम फिर कोरोना मुक्त हो गए।
ज्ञात रहे इससे पहले 28 मई को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों को स्वस्थ होकर छुट्टी दे दी गई थी। 6 मई को फिर आई भोपाल से सैंपल रिपोर्ट में शाजापुर के एक मरीज की पुष्टि हुई और हम ग्रीन जोन में शामिल होते होते फिर ऑरेंज में ही रह गए। अस्पताल सफाईकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग फिर अलर्ट हुआ। कर्मचारी के गांव को सील कर दिया गया। संक्रमित कर्मचारी की ट्रेवल हिस्ट्री पता कर उसके परिजन व संपर्क में आए 20 लोगों के नमूने लेकर ताबड़तोड़ उन्हें भी क्वारेंटाइन कर दिया गया। हालांकि दाे दिन के बाद ही क्वारेंटाइन किए गए सभी व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव मिली। इधर, पॉजिटिव मिले सफाईकर्मी के फिर से सैंपल लेकर भोपाल भेजा गया। गुरुवार को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इस पर प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे ने कर्मचारी की अस्पताल से छुट्टी कर दी। अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है।
अब तक आठ संक्रमित मरीज, एक की मौत
9 अप्रैल से शाजापुर में कोरोना की एंट्री हुई। पहला मरीज जामनेर में सामने आया, जो इंदौर के खजराना के मदरसा में पढ़ाता था वहीं से यहां आया था। 14 और 19 अप्रैल को मोचीखेड़ी में इंदौर खजराना से आए एक दंपती के जरिए कोरोना ने एंट्री की। उनके संपर्क में आए चार लोग संक्रमित हुए। इसी दौरान शाजापुर का एक आरक्षक भी संक्रमित हो गया। इधर, भोपाल गए शुजालपुर के 50 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई वहीं मौत हो गई।
चुनौती : बाहर से आने वालों को क्वारेंटाइन करना
फिलहाल शाजापुर कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुका है, लेकिन अन्य प्रदेशों से आ रहे मरीजों को क्वारेंटाइन करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस मामले में जरा सी भी चूक हमें फिर से संक्रमण के खतरे में डाल सकती है। लॉकडाउन के बाद शाजापुर में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रही। विदेश व अन्य राज्यों में काम कर रहे 10 से ज्यादा लोग लौटकर वापस शाजापुर आए। हालांकि इनमें से 6976 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया जिनमें से 4948 का क्वारेंटाइन भी समाप्त हो गया है।
स्वस्थ व्यक्ति को 10 दिन घर पर क्वारेंटाइन रहना होगा
सीएमएचओ डॉक्टर पी.वी. फुलम्बीकर और सिविल सर्जन डॉक्टर शुभम गुप्ता ने बताया कि नए मापदंडों के मुताबिक अब 14 दिन का क्वारेंटाइन 10 दिन में ही पूरा हो जाता है। क्वारेंटाइन किए गए सभी सदस्यों को भी 10 दिन और होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत ने कहा कि जिलेवासी ऐसे ही धैर्य और संयम बनाए रखें।
सर्वे का पहला चरण पूरा, 70527 की जांच
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर में शुरू हुए सर्वे का पहला चरण समाप्त हो गया। 26 टीमों ने शहर के 13 हजार 456 घरों का सर्वे कर 70 हजार 527 व्यक्तियों की जांच की।
अभियान के छठे दिन गुरुवार को टीमों ने 615 घरों में दस्तक देकर 3 हजार 234 व्यक्तियों की जांच की। ज्ञात रहे कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीवी फुलम्बीकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन, सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता के निर्देशन में शहरी क्षेत्र शाजापुर के कोविड-19 सर्वे के लिए 7 एएनएम, 19 आशा कार्यकर्ता, 54 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 54 आंगनवाड़ी सहायिकाओं की 26 टीम गठित की गई थी। इन टीमों द्वारा 8 मई से 14 मई तक शहर के प्रत्येक घर पहुंचकर कोविड 19 से बचाव की जानकारी तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी ली। गत 14 दिन में बाहर से आए व्यक्तियों तथा 19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी संकलित की गई। टीम लीडर द्वारा सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार व जुकाम के मरीजों को मौके पर ही उपचार प्रदान कर उन्हें चिह्नित किया गया।
124 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया।
शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जॉय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को टीमों ने 615 घरों का सर्वे कर 3234 व्यक्तियों की जांच की। इनमें 13 व्यक्ति सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित पाए गए, जिन्हें टीम द्वारा मौके पर ही उपचार दिया। 9 व्यक्ति अन्य स्थानों से शहर में आना पाए गए। इन्हें टीम द्वारा होम क्वारेंटाइन कर दिया। शर्मा ने बताया कि टीमों द्वारा सर्वे अभियान के प्रथम चरण में शाजापुर शहर के 13 हजार 456 घरों का सर्वे किया जाकर 70 हजार 527 व्यक्तियों की जांच की गई।
60 साल से ज्यादा के बुजुर्ग व बीमार भी चयनित
टीमों द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र व गंभीर बीमारी से ग्रस्त 5 हजार 416 व्यक्तियों को अभी तक चिह्नित कर लिया है। साथ ही अन्य स्थानों से शहर में आए 124 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया। सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित पाए गए 351 व्यक्तियों को मौके पर ही उपचार दिया जा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shajapur corona free for the second time in 8 days, the last patient recovered and returned home, will have to stay home for 10 days quarantine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3614RIN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "8 दिन में शाजापुर दूसरी बार कोरोना मुक्त, आखिरी मरीज ठीक होकर घर लौटा,10 दिन रहना होगा होम क्वारेंटाइन"

Post a Comment