महीने का राशन खत्म, दुकान बंद होने से घर खर्च के रुपए नहीं , 8 दिन में भी नहीं हुई होम डिलीवरी
कोरोना के कारण 49 दिन से चले आ रहे लॉकडाउन में अब मध्यमवर्ग की परेशानी भी सामने आने लगी है। लोगों के घरों में महीने का राशन खत्म हो चुका है। उनके व्यापार-व्यवसाय बंद होने के बाद घरों में रहते हुए जमा राशि भी खर्च हो गई है। महीना खत्म होने के साथ ही घर का राशन भरने का समय है लेकिन शहर में दुकानें बंद है। होम डिलीवरी के लिए 8-8 दिन लग रहे हैं।
1 मई को डीमार्ट में राशन बुकिंग कराई, अब तक नहीं मिला
फ्रीगंज क्षेत्र में कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले विशाल जोनवाल ने बताया 1 मई को डीमार्ट में ऑनलाइन राशन की बुकिंग करवाई थी जो दो दिन तक नहीं मिला। दो दिन बाद बिग बाजार की वेबसाइट पर बुकिंग की। 4500 रुपए का बिल भी ऑनलाइन पेमेंट कर दिया है। 8 दिन बीतने को आए हैं अब तक राशन नहीं मिला है। बिग बाजार में फोन कर शिकायत की तो बताया कि प्रशासन ने पास निरस्त कर दिए हैं इसलिए कर्मचारी नहीं आ सकता।
दुकान बंद लेकिन किराया देना पड़ेगा, कर्ज और बढ़ जाएगा
फ्रीगंज क्षेत्र में एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले राजेश ने बताया एक साल पहले ही उन्होंने फ्रीगंज में दुकान लेकर काम शुरू किया था। 45 दिन से लॉकडाउन होने के कारण 20-25 हजार जो कमाई होना थी वो तो नुकसान हुआ ही है। दुकान के मालिक को 5 हजार रुपए किराया भी देना पड़ा। जो कुछ बचत के रुपए जमा थे सब घर में खर्च हो गए। कुछ दोस्तों से रुपए उधार लेने के लिए बात की है अब कर्ज का बोझ और ज्यादा बढ़ जाएगा।
बड़े भाई मदद नहीं करते तो परिवार को भूखा रखना पड़ता
पिंगलेश्वर क्षेत्र में रहने वाले नवेद खान हरिफाटक रोड़ पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। इसी की कमाई से परिवार का पालन पोषण होता है। डेढ़ महीने से लॉकडाउन के कारण दुकान नहीं खुली तो घर का राशन और जमा राशि खत्म हो गई। बड़े भाई पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते हैं उन्होंने घर का राशन भरवाया। यदि बड़े भाई मदद नहीं करते तो परिवार को भूखा रहना पड़ता। उन्हें अब जल्द ही लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A6bFJh
0 Comment to "महीने का राशन खत्म, दुकान बंद होने से घर खर्च के रुपए नहीं , 8 दिन में भी नहीं हुई होम डिलीवरी"
Post a Comment