ई-पास की वेबसाइट 2 दिन से बंद, अब मिलेगी बेहतर सुविधा

लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य व जिलों में जाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई। इस नई व्यवस्था शुक्रवार रात से वेबसाइट में सुधार कार्य के कारण बंद है। शनिवार काे भी इसमें सुधार का काम पूरा नहीं हाे पाया। जिससे काफी संख्या में लोग मायूस हो गए। उनकी मायूसी का कारण सर्वर का नहीं चलना है। इसके कारण कि‍सी का ओटीपी आ गया तो पासर्वड नहीं मि‍ल रहा है, तो कोई ओटीपी आने का इंतजार कर रहा है। किसी का ई-पास आवेदन हाेने के बाद भी ई पास जिले से जारी नहीं हाे पा रहा है।

ई-पास के लिए मैप आईटी की साइट पर आवेदन करने वालों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि सर्वर की रफ्तार ही धीमी हो गई। शुक्रवार दोपहर बाद लि‍ंक ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण दूसरे राज्यों में लाॅकडाउन में फंसे लोगों को वापस घर आने की बेसब्री बढ़ गई। अब किसी भी कीमत पर अपने घर लौटना चाहते हैं। वे आसानी से अपने घर लौट सकें सरकार ने इसके लिए व्यवस्था को आसान कर दि‍या है। बावजूद इसके देर रात तक लोग परेशान रहे। ल‍ोगों की परेशानी से परेशान विभाग को सूचना मि‍लने के बाद इसे मुख्यालय को अवगत कराया गया, पर स्थिति जस की तस बनी रही। भाेपाल में मैप आईटी के सीईओ नंदकुमारन ने साइट काे क्लाउड पर डालने के प्लान किया पर वह भी सफल नहीं रहा। अब नया सर्वर बनाकर रविवार से साइट सही से काम करेगी। इसका भराेसा दिलाने की बात कही जा रही है।

राजस्थान का नहीं मि‍लेगा ई-पास

कोरोना वायरस की चपेट में आए राजस्थान में कई क्षेत्रों को रेड जोन घो‍षि‍त किया गया है। वहां के लिए भी कई लोगों द्वारा ई-पास विभाग की ओर से मांगा जा रहा है। लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा अपनी सीमा सील करने के कारण वहां के पास जारी नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे करीब 200 आवेदन लॉकडाउन में विभाग को प्राप्त हुए, जिसे वि‍भाग की ओर से जांच करने के बाद रद्द कर दि‍या गया।
ऐसे करें लिंक पर आवेदन

सरकार द्वारा जारी किए गए इस वेब लिंक https://ift.tt/3chG2dD पर जाए। इसके बाद पंजीकरण के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और प्राप्त ओटीपी से अपने मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन करें। अब अपना नाम और आधार संख्या टाइप करें। आधार से नाम के मिलान के बाद अन्य सूचना भी भरकर सबमिट करें। इसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आएगा। उस लिंक को खोले और अपना ई-पास डाउनलोड कर लें।

^लिंक पर अचानक काफी दबाव बढ़ गया है जि‍सके कारण रफ्तार काफी स्लो हो गई। इस संबंध में सुधार कार्य करते हुए त्वरित समाधान का प्रयास किया जा रहा है, ताकिलोगों को ई-पास लेने में परेशानी न हो।
नंद कुमारन, सीईओमैप आईटी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dzN6TJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ई-पास की वेबसाइट 2 दिन से बंद, अब मिलेगी बेहतर सुविधा"

Post a Comment