बोले- डरे नहीं, सबका अच्छा इलाज होगा, हम जरूर जीतेंगे

लगातार हो रही मौतों से दहशत भरे माहौल में आरडी-गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे काेरोना संक्रमित रोगियों के मन से डर भगाने के लिए शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह पीपीई किट पहनकर उनके बीच जा पहुंचे। सभी के हालचाल जाने और हौंसला अफजाई करते हुए जल्द ठीक होने का भरोसा दिलाया।
उज्जैन में बढ़ते कोरोना रोगियों व लगातार हो रही मौतों के कारण यहां न केवल आमजन, रोगी, डॉक्टर्स, चिकित्सा सहित अन्य ड्यूटी में जुटे सभी कर्मचारियों के मन में डर है। कई भ्रांतियां व अफवाहें भी हैं। कलेक्टर सिंह यह मिथक तोड़ने के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में गए। उनके साथ नोडल अधिकारी एसएस रावत व डॉ. अपूर्व निगम, डॉ. रशील पुरी भी थे। कोरोना वार्ड में 52 रोगी भर्ती हैं। इनमें बच्चे, जवान व बुजुर्ग शामिल हैं। कलेक्टर ने इनके पलंग के पास जाकर सभी के हालचाल पूछे, उनकी समस्याओं व तकलीफों को सुना। रोगियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा वे बिल्कुल भी न डरें, जल्द ही इस बीमारी से हम लड़ाई को जीतेंगे। इस लड़ाई में स्वयं को अकेला न समझें। कलेक्टर, डाॅक्टर और पूरा मेडिकल स्टाफ उनके साथ खड़ा। पूरा समाज सभी के स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।
मेडिकल स्टॉफ से बोले- आपकी इस सेवा की कोई दूसरी मिसाल नहीं होगी
रोगियों को ढांढस बंधाने के अलावा कलेक्टर सिंह ने पॉजिटिव वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर्स ,नर्सेज ,कंपाउंडर वार्ड बॉय तथा सफाई कर्मियों से भी चर्चा की। उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे एक ऐसा सेवा कार्य कर रहे है जिसकी दूसरी मिसाल नही होगी। ऐसा अवसर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में केवल एक बार ही आता है। आप सब यहां लोगों का जीवन बचा रहे हैं इससे बड़ा पुण्य का कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी सावधानी बरतते हुए कैसे कार्य करे इसके बारे में अच्छी तरह से जान लें। निर्भीक होकर ड्यूटी करें। कलेक्टर ने रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं स्टाफ के लोगों से भी चर्चा की। कहा कि उन्हें आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YNE69l
0 Comment to "बोले- डरे नहीं, सबका अच्छा इलाज होगा, हम जरूर जीतेंगे"
Post a Comment