खरीदी केंद्राें पर उपज को सुरक्षित रखने के इंतजाम नहीं, 90 हजार मीट्रिक टन गेहूं पर छाए हैं संकट के बादल

जिले में 290 खरीदी केंद्राें पर परिवहन नहीं होने से 90 हजार मीट्रिक टन गेहूं खुले में पड़ा है। हम्माल और सिलाई मशीन की समस्या से परिवहन लेट हाे रहा है। साेमवार काे भी माैसम खराब रहा। लगातार माैसम में बदलाव आने के बाद भी गेहूंखरीदी केंद्राे पर बारिश से बचाव के लिए काेई इंतजाम नहीं दिखे। इस बार समितियाें काे गेहूंखरीदी के लिए अग्रिम भुगतान नहीं हाेने से खरीदी केंद्राें पर सारे इंतजाम सही से नहीं हाे पाए। हम्मालाें काे भुगतान नहीं हाेने के कारण कई केंद्र पर खरीदी बंद हाेने के हालात हैं। एक समिति के पास दाे से तीन केंद्र हाेने के कारण लाॅकडाउन में इंतजाम करने में भी परेशान हाेना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There are no arrangements to keep the produce safe at the procurement centers, 90 thousand metric tons of wheat is under threat.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fELE42

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खरीदी केंद्राें पर उपज को सुरक्षित रखने के इंतजाम नहीं, 90 हजार मीट्रिक टन गेहूं पर छाए हैं संकट के बादल"

Post a Comment