आपके काम की तीन खबरें; सफर, पेंशन और टीकाकरण में मिलेगी राहत

जिले में आने या यहां से जाने के ई-पास के लिए लाेग वेबसाइट https://ift.tt/3chG2dD के साथ ही https://ift.tt/2WNdRgK पर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद ई-पास मोबाइल पर आएगा। नोडल अधिकारी अाैर अपर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि आवेदन के साथ ही अपना आईडी और वाहन नंबर भी डालना है। जिनके पास निजी वाहन नहीं है, वह ट्रेवल्स से वाहन ले सकते हैं। ज्यादा लोग हैं तो ट्रेवल्स से बात कर बस आदि ले सकते हैं और इनका वाहन नंबर दे सकते हैं। हालांकि जितने सीटर वाहन होंगे, उससे 50 फीसदी कम लोग ही बैठ सकेंगे। अब तक 13 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनमें करीब नौ हजार पास जारी हो चुके हैं। पास में देरी नहीं हो, इसलिए अब टीमें तीन जगह पर लगातार काम रही हैं।

पेंशन... घर के पास वाली बैंक शाखा से ले सकेंगे पेंशन, जाकर देना होगा आवेदन

बैंक बंद होने से पेंशनरों को पेंशन लेने मंे समस्या अा रही है। एेसे में कलेक्टर मनीष सिंह ने अादेश जारी किया है कि पेंशनरों को घर के पास वाली पेंशन संबंधी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होगा। संबंधित बैंक लीड बैंक मैनेजर को ई-मेल कर इसकी जानकारी देंगे और आॅनलाइन मंजूरी लेंगे। मंजूरी मिलने पर बैंक पेंशनर को तय समय देकर उन्हें बुलाएंगे। यह मंजूरी 11 से 25 मई तक के लिए जारी की है। पेंशनर काे बैंक जाने-अाने के लिए अलग पास की जरूरत नहीं होगी। उन्हें पेंशन बुक, पेंशन पेमेंट आॅर्डर आदि साथ में रखना होगा। बैंक पेंशनराें तक पहुंचने के लिए मोबाइल वैन के जरिए कियोस्क भी चला सकते हैं। इसके लिए बैंक प्रबंधन एडीएम बीबीएस तोमर के पास आवेदन कर कियोस्क की मंजूरी ले सकते हैं। जिले में अभी करीब सवा लाख पेंशनर हैं।

टीकाकरण... गीता भवन अस्पताल में हर बुधवार बच्चों को लगेंगे टीके, 13 से शुरू

लॉकडाउन के चलते बच्चों को टीका लगाने को लेकर परिजनों के सामने परेशानी आ रही है। ऐसे में गीता भवन अस्पताल में अब हर बुधवार दोपहर तीन से पांच बजे तक बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। यह सेवा 13 मई से शुरू होगी। अभी यहां रोज सुबह नौ से दोपहर डेढ़ बजे तक सभी विभागों की ओपीडी और आईपीडी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा लगभग 44 दिन में 800 से अधिक मरीजों का डायलिसिस किया गया है। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन और अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आरके गौड़ ने बताया कि हाॅस्पिटल में रोज सुबह-शाम विभिन्न विभागों में ओपीडी लग रही है। कोरोना महामारी के कारण शहर में लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने गीता भवन हाॅस्पिटल को ग्रीन कैटेगरी के अस्पतालों की सूची में रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three reports of your work; There will be relief in travel, pension and vaccinations


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgfxUZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आपके काम की तीन खबरें; सफर, पेंशन और टीकाकरण में मिलेगी राहत"

Post a Comment