इस साल भी नहीं सुधरेगी कॉलेज रोड, सीएम अधोसंरचना के तहत होने थे निर्माण कार्य

नर्मदा कॉलेज से लेकर मीनाक्षी चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण अभी नहीं होगा। लॉकडाउन खत्म होने के बाद काम शुरू हो सकेगा। दरअसल मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर विकास के विभिन्न कार्यों को स्वीकृति दी थी। जिसके तहत एनएमबी कॉलेज से मीनाक्षी चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण, आनंद नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, आदमगढ़ पुलिया पर सड़क निर्माण, रसूलिया से फेफरताल को जोड़ने के लिए 1 किलोमीटर बायपास सीसी सड़क निर्माण सहित अन्य नाली और सड़कों के निर्माण शामिल थे। उक्त निर्माण कार्यों के लिए नपा ने टेंडर भी जारी कर दिए थे, लेकिन टेंडर जारी होने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। एनएमबी कॉलेज तिराहे के पास बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है जिसके लिए यहां नालियों का निर्माण होना था। साथ ही आदमगढ़ पुलिया से आनंद नगर तक सड़क का निर्माण होना था। 2018 में टेंडर होने के बाद भी अब तक यह निर्माण नहीं हुए।

बायपास सड़क से ये होता फायदा

रसूलिया से फेफरलताल 1 किलोमीटर बायपास सड़क की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। यह सड़क शासन के मास्टर प्लान के तहत ली गई थी। सड़क के निर्माण से आदमगढ़ आने जाने वालों को 4 किलोमीटर घूम कर आने से राहत मिलती। फिलहाल रसूलिया से फेफरताल जाने के लिए एसपीएम गेट अथवा ग्वालटोली से घूम कर जाना पड़ता है। वहीं आनंद नगर से आदमगढ़ तक सड़क लंबे समय से जर्जर है बारिश में सड़क पर आवागमन नहीं हो पाता है।
लॉकडाउन से सारे कार्य बंद हैं

^लॉकडाउन की वजह से सभी निर्माण कार्य बंद है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत बहुत सारे काम हुए हैं। उक्त कार्यों की फाइल देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
माधुरी शर्मा, सीएमओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bjPlZR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इस साल भी नहीं सुधरेगी कॉलेज रोड, सीएम अधोसंरचना के तहत होने थे निर्माण कार्य"

Post a Comment