पत्नी से बात करने से रोका तो पति ने सास को सिर में मारी कुल्हाड़ी, मौत
गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जरगांव में एक युवक ने अपनी सास पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए, साथ ही जब उसकी पत्नी अपनी मां को बचाने आई तो आरोपी ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिए। इस घटना में आरोपी की सास की मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है। वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया के उड़ीना गांव का रहने वाला राजकुमार बाल्मीकि करीब 3 महीने पहले अपनी ससुराल जरगांव में ही रहकर मजदूरी कर रहा है। सोमवार को वह अपनी सास केसर बाई, पत्नी रानी 27 के साथ गांव के बाहर जंगल में लकड़ी काटने जा रहा था। गांव से वह करीब 700 मीटर दूर खेतों मेें पहुंचे ही थे कि उसने अपनी सास से कहा कि वह आगे-आगे चले, वह और उसकी पत्नी पीछे बातें करते हुए आएंगे। जिस पर सास केसरबाई ने मनाकर तीनों को एकसाथ में चलने के लिए कहा। जिसके चलते केसरबाई और राजकुमार का विवाद हो गया। इस विवाद में केशर और राजकुमार के बीच हाथापाई भी हो गई। हाथापाई के दौरान राजकुमार ने केसर बाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, उसने सास केसर बाई पर कुल्हाड़ी से सिर, हाथ और पैर पर वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर गई, जब उसकी पत्नी रानी चिल्लाते हुए अपनी मां को बचाने दौड़ी तो आरोपी ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल होकर गिर गई। घटना के बाद राजकुमार मौके से भाग गया।
चरवाहों ने दी सूचना
खेतों में बकरी चरा रहे कुछ लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मृतका केसर बाई का लड़का आकाश मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक केसरबाई की मौत हो चुकी थी, जिसके चलते वह अपनी बहन रानी को ही गोद में उठाकर गांव तक लाया और पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रानी को डबरा सिविल अस्पताल लाई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजकुमार के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WFwpPC
0 Comment to "पत्नी से बात करने से रोका तो पति ने सास को सिर में मारी कुल्हाड़ी, मौत"
Post a Comment