केरल के नवोदय में फंसे बच्चे लौटे घर, परिजन ने उतारी आरती

केरल के कोल्लम नवोदय विद्यालय से जिले के बच्चों के लाैटने पर गुरुवार काे परिजनों ने राहत की सांस ली। बच्चों के घर पहुंचते ही परिजनों ने आरती उतारकर स्वागत किया। बच्चों को स्वस्थ देख सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। केरल के कोल्लम नवोदय विद्यालय में पढ़ने गए 24 बच्चे लॉकडाउन के चलते घर नहीं आ पा रहे थे। पालक लगातार बच्चों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी प्रकार नवोदय प्रभातपट्टन में 18 बच्चे केरल के फंसे हुए थे। बच्चों और पालकों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बस उपलब्ध कराई।


इसके बाद नवोदय प्रभातपट्टन में अध्ययनरत केरल के बच्चों को 4 अप्रैल को बस से रवाना किया था। इसी बस से केरल में पढ़ रहे जिले के 24 बच्चे नवोदय विद्यालय प्रभातपट्टन में गुरुवार सुबह 10 बजे पहुंचे। इसके बाद प्राचार्य आर वानखेड़े ने बच्चों के आने की सूचना एसडीएम सीएल चनाप और पालकों को दी। सूचना पर बच्चों के पालक विद्यालय पहुंचे और सभी को अपने साथ वापस घर लाए।

घर पहुंचते ही छलके खुशी के आंसू, स्वस्थ देख परिवार के चेहरे पर आई हंसी
नगर के कुशाग्र राजीव सूर्यवंशी के साथ घर पहुंचे तो मां सुशील ने गेट पर आरती उतारी। बच्चे को स्वस्थ देख सभी के चेहरे पर मुस्कान लौटी। ग्राम वलनी के निर्मल सिंग की बेटी पायल को भी घर वालों ने देखा तो आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। बच्चों ने कहा लॉकडाउन के चलते वह सभी विद्यालय में ही रहे। वहां सभी प्रकार की व्यवस्था थी। छुट्टियां लगने के बाद भी घर नहीं लौटने का दुख था।

बच्चों की स्क्रीनिंग कर किया होम क्वारेंटाइन
नवोदय विद्यालय प्रभातपट्टन में केरल से पहुंचे सभी बच्चों का सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी की स्क्रीनिंग की। इसके बाद सभी को पालकों के साथ घर के लिए रवाना किया। प्राचार्य आर वानखेड़े ने बताया सभी बच्चों को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहने की समझाइश दी है। बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने और परिवार वालों से सोशल डिस्टेंस बनाने को कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children trapped in Kerala's Navodaya returned home, family descended Aarti
Children trapped in Kerala's Navodaya returned home, family descended Aarti


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Whw7Ql

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "केरल के नवोदय में फंसे बच्चे लौटे घर, परिजन ने उतारी आरती"

Post a Comment