टेंट व्यवसायियों की मांग- मैरिज लॉन का एवरेज बिल करें कम और टैक्स में भी दें रियायत
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं शासन ने तीसरे चरण में बहुत कुछ रियायतें तो दी है लेकिन कुछ निचले तबके के लाेंगों को रोजी-रोटी का डर सताने लगा है। टेंट व्यवसायियों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर आर्थिक सहायता और लोन दिलाने की गुहार लगाई।
वहीं उन्होंने जिले भर में संचालित मैरिज लॉन का बिजली बिल एवं एवरेज बिल कम करने, जो व्यापारी टैक्स के दायरे में आते हैं उन्हें टैक्स से रियायत देने, टेंट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों एवं मजदूरों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने कीमांग की है।
टेंट एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने कहा-लॉकडाउन के कारण इस वर्ष शादियां केवल घर तक सिमटकर रह गई हैं
इस संबंध में टेंट एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल घोटे व जिला अध्यक्ष लल्लन सोनपुरे ने बताया कि टेंट, साउंड, मैरिज लॉन, लाइटिंग, फ्लावर, बिछायत, बैंड, घोड़ा बग्गी, चलित लाइटिंग व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारी एवं मजदूरों का मुख्य कार्य एवं आमदनी शादी-विवाह के सीजन पर निर्भर रहते हैं, जो कि मुख्य सीजन मार्च से जून तक होता है परन्तु लॉकडाउन के कारण इस वर्ष शादियां केवल घर तक सिमटकर रह गई हैं। इससे इस व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारी और मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार और कर्जदार हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zguFEC
0 Comment to "टेंट व्यवसायियों की मांग- मैरिज लॉन का एवरेज बिल करें कम और टैक्स में भी दें रियायत"
Post a Comment