कोरोना से लड़ने आप भी बन सकते हैं वारियर, प्रशासन ने वालंटियर से मांगा सहयोग
लॉकडाउन की अवधि में 22 मार्च से अब तक अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी लगातार रात- दिन मेहनत कर रहे हैं। जिले में बाहर से आ रहे लोगों में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में चहुंओर चौकसी के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के विधिवत संचालन के लिए वालंटियर्स की जरूरत महसूस की जा रही है। वालेंटियर्स की सेवाएं कंटेनमेंट जोन, क्वारेंटाइन सेंटर और राज्य व जिले की सीमा पर ली जाएंगी। जिला स्तर पर एपीसी संदीप सिंह कुशवाह (99262.46138) समन्वय का कार्य करेंगे।
वॉलेन्टियर्स को संबंधित क्षेत्र का रहवासी होना अनिवार्य है। वॉलेन्टियर्स के नाम कोई भी सामाजिक संस्था, एनजीओ, राजनैतिक दल अथवा कोई भी व्यक्ति जो वॉलेन्टियर्स का कार्य करने का इच्छुक हैं, वह अपना सहमति पत्र भरकर संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड, मेहगांव, गोहद, अटेर, रौन अथवा लहार में बनाये गये कंट्रोल रूम पर कार्यालयीन समय पर जमा किया जा सकता है।
कंटेंनमेंट जोन
- कंटेनमेंट जोन में आवागमन व व्यक्तियों को रोकने के लिए।
- कानून व्यवस्था संभालने में आवश्यक सहयोग का कार्य।
- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के कार्य में सहयोग।
- चिकित्सक दल के साथ लिखा पढ़ी कामकाज के लिए।
संपर्क: 99262.46844, 98262.26409 उपरोक्त नंबरों पर प्रातः 8 से शाम 6 बजे तक समन्वय एवं समस्या समाधान हेतु बजे संपर्क किया जा सकता है।
क्वारेंटाइन सेंटर
- क्वारेंटाइन के नियमों का पालन कराने के लिए।
- आवागमन पर नियंत्रण एवं निगरानी करने हेतु।
- विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करने।
- मेडिकल स्टाफ के साथ लिखा पढ़ी के कार्य हेतु।
- शासकीय संस्थाओं के सहयोग से सुचारू रूप से खाने पीने एवं चाय, नाश्ते की संचालन व्यवस्था कराने के लिए।
- संपर्क: 99262.30108,9340980030 और
- 97543.91264(प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे)
राज्य व जिला स्तरीय सीमा पर
- विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में लाइन लगवाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराना ।
- अन्तरराज्यीय वाहनों से मप्र के व्यक्तियों को एक साथ सूची बना कर जिले वार निर्धारित वाहन में भेजना।
- अन्य राज्य में जाने वाले व्यक्तियों की सूची बनाने व निर्धारित वाहन द्वारा प्रस्थान कराना।
- चिकित्सक दल के साथ लेखन कार्य में सहयोग।
- संपर्क: 98262.3074, 98262.86152 पर प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3brsITj
0 Comment to "कोरोना से लड़ने आप भी बन सकते हैं वारियर, प्रशासन ने वालंटियर से मांगा सहयोग"
Post a Comment