सायलो खरीदी केंद्र आरी में गेहूं ताैलने से मना करने पर किसानाें ने किया हंगामा

सायलो खरीदी केंद्र आरी में मंगलवार काे समिति संचालक द्वारा गेहूं खरीदी से मना करने पर किसानाें ने हंगामा किया। किसान नेता केशव साहू ने व्हाट्सएप के माध्यम से कलेक्टर के नाम तहसीलदार द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया। इसमें किसानों का गेहूं खरीदने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि जब हमारे पास मैसेज आया था तब हम मूंग की फसल बोने में व्यस्त थे, अब तुलाने आए तो समिति संचालक का कहना है कि अब तुलाई बंद हो चुकी है। वहीं पर्यवेक्षक बसंत दीक्षित का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी के आदेश हैं कि 11 मई के पूर्व के मैसेज वाले किसानों की तौल अब नहीं की जाए।

समिति प्रबंधक गेहूं परिवहन पर ध्यान दें: तहसीलदार
सिवनीमालवा नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने सोयत, हरपालपुर, भिलाड़िया, चौतलाय, उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर उन्होंने खरीदी और वेयरहाउस ले जाने के लिए गेहूं का परिवहन की समिति प्रबंधकों से जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रबंध समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि पूरा ध्यान परिवहन पर ही लगाएं, व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, आने वाले मौसम को देखते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जाएं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सभी पालन करें। मंडी में आने वाले किसानों, मजदूरों को सुरक्षा के उपाय बताएं। इस दाैरान राजस्व अमला मौजूद था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The farmers created a ruckus when they refused to use wheat in the saws in the center for the purchase of silos.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WJ4gse

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सायलो खरीदी केंद्र आरी में गेहूं ताैलने से मना करने पर किसानाें ने किया हंगामा"

Post a Comment