डंडे चलाने वाली पुलिस चौराहों पर लोगों के हाथ जोड़ती नजर आई

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर रखा है। घर से बाहर निकलने वाले लोगों के वाहन पुलिस जब्त कर रही है। बुधवार को पुलिस कार्रवाई पर विधायक सिसौदिया ने आपत्ति ले ली। राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते गुरुवार को आलम यह रहा कि वाहनों चालकों को पुलिस को हाथ जोड़कर समझाना पड़ा।
गुरुवार को प्रशासन द्वारा बाजार में अलग-अलग समय में छूट दी गई। इसमें वाहन प्रतिबंधित किए गए। बावजूद वाहन लेकर निकलने वालों के वाहन जब्त किए गए। इसे विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने गलत बताते कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी हितेश चौधरी से चर्चा कर वाहनों पर हो रही कार्रवाई को रोकने को कहा। हवाला दिया कि बाजार खुलने के दौरान अगर शहरवासी दूरदराज की कॉलोनियोंसे आते हैं तो उसे वाहन तो लाना ही पड़ेगा। ऐसे में वाहन जब्ती की कार्रवाई करना ठीक नहीं है। शुक्रवार को बाजार खुलने के दौरान वाहनों की अधिकता भी दिखी। साथ ही पुलिस ने किसी वाहन चालक पर कार्रवाई नहीं करते हुए हाथ जोड़कर वाहन का उपयोग नहीं करने को कहा। संक्रमण के खतरे के बीच लागू लॉकडाउन में प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान राजनीति हस्तक्षेप होना संकट को गहरा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The policemen running the poles were seen connecting the hands of the people.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WT75WP

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "डंडे चलाने वाली पुलिस चौराहों पर लोगों के हाथ जोड़ती नजर आई"

Post a Comment