लाॅकडाउन में सख्ती का असर, जूनी इंदौर के कंटेनमेंट एरिया से केस आना कम हुए

हर दो सौ मीटर पर बैरिकेडिंग, कंटेनमेंट एरिया वाले जूनी इंदौर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से की गई सख्ती का असर अब दिखने लगा है। यहां पर अब नए केस नहीं आ रहे हैं। पहले केस आने के बाद भी लोग गलियों से निकलकर बाहर आ रहे थे, लेकिन लाॅकडाउन के तीसरे दौर में सख्ती दिखाने, फ्लैग मार्च का असर हुआ है। जूनी इंदौर के व्यासफला में एक पाॅजिटिव मिलने और मौत केे बाद परिजन में संक्रमण के लक्षण मिले थे। यहां बैरिकेडिंग, लोगों को होम क्वारेंटाइन करने और बीच-बीच में पुलिस द्वारा गश्त करने का असर हुआ है। इस मोहल्ले में दूसरा कोई परिवार या व्यक्ति संक्रमित नहीं हुआ हैै। इसी तरह चंद्रभागा मेन रोड पर भी कोई केस सामने नहीं आया है।
पिछले दिनों क्षेत्र के भीमगिरी गली में एक महिला के अस्पताल पहुंचने पर संक्रमित होने पर मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने खुद को 15 दिन घर में बंद रखा। सख्त बैरिकेडिंग की। नतीजा यह रहा कि घनी बसाहट वाले इलाके में भी सभी लोग स्वस्थ हैं। मोहल्ले से दूर भाट मोहल्ले के समीप केवल एक नया व्यक्ति संक्रमित निकला।
लोकमान्य नगर, सिद्धिपुरम और उमेश नगर से भी सुखद समाचार
लोकमान्य नगर, सिद्धिपुरम, उमेश नगर में भी एक महीने पहले केस निकले थे। सिद्धिपुरम में एक ही घर के 10, लोकमान्य नगर में एक और उमेश नगर में तीन लोग संक्रमित निकले थे। यहां पर रहवासियों ने ही घर के बाहर साफ-सफाई, बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, सब्जी, फलों के लिए घर से बाहर नहीं निकलने का सख्ती से पालन किया। परिणाम यह रहा कि महीने में कोई दूसरा केस सामने नहीं आया। चोरी-छिपे सब्जी-फल बेचने वाले भी आए तो उन्हें लौटा दिया।
एयरपोर्ट : लॉकडाउन के बाद एक सीट पर एक ही व्यक्ति बैठेगा
लॉकडाउन के बाद फ्लाइट जब शुरू होंगी तो यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर बैठने की व्यवस्थाएं क्या होंगी, इसकी तैयारियां की गईं। एक सीट पर एक ही व्यक्ति बैठेगा (पहले तीन लोग बैठते थे)। आने वाले समय में कतार न लगे, इसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग रहे, इसकी भी तैयारी की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35JSyAw
0 Comment to "लाॅकडाउन में सख्ती का असर, जूनी इंदौर के कंटेनमेंट एरिया से केस आना कम हुए"
Post a Comment