नोडल अधिकारियों के दल ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, तुलाई और परिवहन बढ़ाने के दिए निर्देश

जिले से आई नोडल अधिकारियों की टीम ने बुधवार को ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियाें ने केंद्र प्रभारियों को तुलाई एवं परिवहन बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं अधिकारियों के दल ने ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल का निरीक्षण भी किया।


अधिकारियों की टीम ने पहले चार गांव खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उसके बाद नवलगांव, बंदीछोड़, बरुआढाना, भोखेड़ी खुर्द एवं रानी पिपरिया खरीदी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों के दल ने खरीदी केंद्रों पर गेहूं उपार्जन एवं परिवहन की समीक्षा की एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए एवं केंद्र पर मौजूद रहने वाले सभी कर्मचारी अपने चेहरों पर मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।


अधिकारियों ने खरीदी केंद्रों पर परिवहन एवं तुलाई की गति धीमी मिलने पर नाराजगी जताई गई और तुलाई एवं परिवहन बढ़ाने के लिए कहा। खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों का दल मूंग की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर मौजूद किसानों से चर्चा कर मूंग की फसल के बारे में किसानों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान योगेंद्र बेड़ा सहायक संचालक कृषि एवं जेएल काशदे सहायक संचालक शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A team of nodal officers directed to increase inspection, weighment and transportation of procurement centers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A6vsbG

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नोडल अधिकारियों के दल ने किया खरीदी केंद्रों का निरीक्षण, तुलाई और परिवहन बढ़ाने के दिए निर्देश"

Post a Comment