टेंट के गोदाम में आग लगी, दूसरी मंजिल पर रेडीमेड सामान भी जला; दो परिवारों को रेस्क्यू किया गया
धार रोड स्थित राणा काॅलोनी में एक टेंट हाउस के गोदाम मेंमंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना के दौरान उसी बिल्डिंग के पिछले हिस्से में फंसे 2 परिवारों को बाहर निकाला गया।
फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निकाल के अनुसार, आग पूजा टेंट हाउस के गोदाम में लगी थी। यह गोदाम कमल सांखला का बताया जा रहाहै। लोगों ने सूचना दी थी कि गंगा नगर कॉलोनी के गेट के पास एक दुकान में आग लगी है। गोदाम मल्टी के पिछले हिस्से में बना है। इस दौरान धुआं दो घरों में घुस गया। गनीमत रही कि आग पिछले हिस्से में लगी थी, इसलिए तत्काल दोनों घरों से परिवारों को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि लपटें ऊपर तक उठीं और दूसरी मंजिल स्थित एक घर में कुछ रेडीमेड का सामान भी जल गया। इसके अलावा आग से दो बाइक भी जल गईं। दमकल ने 2 टैंकर पानी की मदद सेआग पर काबू पाया। घटना के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिन्हें पुलिस ने कोरोना के एहतियातन दूर कर दिया। फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आग शाॅर्ट सर्किट से लगी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zggUpe
0 Comment to "टेंट के गोदाम में आग लगी, दूसरी मंजिल पर रेडीमेड सामान भी जला; दो परिवारों को रेस्क्यू किया गया"
Post a Comment