सघन बस्तियों में निगरानी, घरों में रहने पीटी जा रही मुनादी फिर भी उठा रहे जोखिम

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर के जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घाेषित किया गया है उन क्षेत्रों में गली मोहल्लों में पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की मुनादी पिटवाई जा रही है। इसके बावजूद कुछ स्थानों में लोग इस अपील की अनदेखी कर जोखिम उठाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं पुलिस नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपट रही है और अब तक करीब साढ़े 11 हजार लोगों पर कार्रवाई कर पौने 12 लाख का जुर्माना ठोका जा चुका है।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण का फैलाव राेकने के लिए पुलिस द्वारा लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन करने वालों व फालतू वाहन पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत 5 मई से पूरे जिले में नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर मौके पर जुर्माना ठोका जा रहा है। वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र में घनी आबादी वाले क्षेत्र चाँदनी चौक, उजारपुरवा, अन्ना मोहल्ला, नया मोहल्ला, सराफा आदि में सीसीटीव्ही कैमरे, ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और अनाउंसमेंट कर लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। इन क्षेत्रों में प्रतिदिन एएसपी अमित सिंह एवं पुलिस अधिकारी पैदल पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

शराब तस्करों में खलबली


लाॅकडाउन के दाैरान अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किए जाने से खलबली मची हुई है। अभियान के दौरान पनागर पुलिस ने निभौरी में सुनील पटैल, भेड़ाघाट में नीतेश कुशवाहा, कुंडम में फागूराम कोल से कच्ची शराब पकड़ी है। वहीं गोरखपुर में बल्लू उर्फ सरफराज से 19 पाव, माढ़ोताल में सौरभ कोरी से 16 पाव शराब जब्त की गयी है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
लाॅकडाउन के दौरान आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ट्रैफिक थाने पहुँचकर स्टाफ से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने मास्क, सेनिटाइजर व अन्य सामग्री का वितरण करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। इसके उपरांत सभी गोरखपुर व गढ़ा थाने पहुँचे और वहाँ भी अधिकारियों-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्य की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

समझाइश देने पर किया हंगामा

गोहलपुर थाना क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मरीज सनोवर जहां के घर के पास टहल रहे तैय्यूम जावेद को पुलिस ने घर जाने के लिए कहा तो उसने हंगामा करते हुए आसपास रहने वाले 15 से 20 लोगों की भीड़ जमा कर ली और कहने लगा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है और वह किसी आदेश काे नहीं मानता है। लोगों द्वारा समझाइश दिए जाने पर वह घर जाने राजी हुआ। रिपोर्ट पर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

खुली थीं दुकानें, लगी थी भीड़

इसी तरह लाॅकडाउन के दौरान बेलखेड़ा में गोविंद साहू किराना दुकान खोलकर भीड़ जमा किए हुए था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी प्रकार पाटन में बर्तन दुकान संचालक संजय सोनी, कटंगी में आॅटो पार्ट््स दुकान संचालक प्रदीप दुबे दुकान में बिना मास्क पहने हुए भीड़ को सामान दे रहा था। सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/365ugkV

Share this

0 Comment to "सघन बस्तियों में निगरानी, घरों में रहने पीटी जा रही मुनादी फिर भी उठा रहे जोखिम"

Post a Comment