चार ट्रक सब्जी जब्त; लाने और बेचने वाले छह पकड़ाए

शहर में अवैध रूप से सब्जियां लाना जारी है। व्यापारी रात एक से सुबह छह बजे के बीच सब्जियों की सप्लाय शहर में कर रहे हैं। लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी निगम के अमले ने चार ट्रक सब्जियां जब्त की।
अपर आयुक्त शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि टीमों ने बायपास, देवगुराड़िया, सांवेर रोड, एरोड्रम रोड सहित शहर में आने वाले सभी हाईवे पर नजर रखी। इस दौरान दो दल ने सुपर काॅरिडोर, लवकुश चौराहा व अन्य क्षेत्रों से प्याज, आलू, ककड़ी, गिलकी, पालक और
अन्य सब्जियों से भरी गाड़ियां पकड़ीं। दूसरी टीम ने बायपास, एबी रोड और खंडवा रोड की तरफ से लाई जा रही करीब चार ट्रक सब्जियां जब्त की।
वहीं, सब्जियां लाने वाले एक लोडिंग वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी मनीष खत्री ने बताया राजेंद्र नगर पुलिस ने लोडिंग वाहन (एमपी 09 जी 2164) को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें भारी मात्रा में सब्जियां मिली। चालक अंकित डोडवाल निवासी बड़वानी ने बताया वह ये सब्जी बड़वानी से बिना पास के ला रहा था। इससे अवैध रूप से सब्जियां खरीदने वाले विष्णु भाटी, सुनील व रजत को भी पुलिस तलाश रही है। गाड़ी को सब्जियों सहित जब्त कर लिया गया।
कर्फ्यू में भी डर नहीं; गाड़ी में बैठकर बेच रहे थे केले, पकड़े गए
कर्फ्यू में प्रतिबंध के बाद फल व सब्जियां बेचने वाले पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। सोमवार को चंदन नगर पुलिस ने राजकुमार बाग सरकारी स्कूल के पास एक वाहन पकड़ा। उसमें सवार राजेंद्र मोरे, मो. रहीस और निजामुद्दीन लोगों को केले बेच रहे थे। इसी तरह सदर बाजार पुलिस ने बिना परमिशन तरबूज बेच रहे शेरू नाम के युवक को पकड़ा। तिलक नगर पुलिस ने पीपल्याहाना तालाब के पास कैरेट में सब्जी बेच रहे दिनेश नाम के युवक को पकड़ा।
कॉलोनियों में भी पहुंच रहे हैं सब्जीवाले
शहर में सब्जियां बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन कुछ कॉलोनियों में बेरोकटोक यह जारी है। संगम नगर, अर्चना नगर, स्कीम 51, शुभम पैलेस आदि कॉलोनियों में दो-तीन दिन से सब्जी विक्रेता बैटरी चलित रिक्शा लेकर पहुंच रहे हैं। ये उस समय सब्जी बेचने जा रहे हैं, जब पुलिस की गश्त नहीं या कम रहती है। ऐसे में रिक्शा के आसपास भीड़ लगाकर सब्जियां ले रहे हैं। यह संक्रमण के लिहाज से खतरनाक है।
आज तय हाे सकते हैं हाेम डिलीवरी वाले फलाें के दाम
लॉकडाउन में सब्जियाें के साथ फल भी घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने 15 व्यापारियों की सूची जारी की है। फलाें के दाम बुधवार को तय हो सकते हैं। इस व्यवस्था काे लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SXSU1g
0 Comment to "चार ट्रक सब्जी जब्त; लाने और बेचने वाले छह पकड़ाए"
Post a Comment