जावरा फाटक के चारों पॉजिटिव के घर जाता था एक ही दूध वाला

शहर में बुधवार को सामने आए जावरा फाटक क्षेत्र के चार नए संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कुछ पॉजिटिव क्षेत्र की सीमा लांघकर मुख्य बाजार पहुंच गए थे। सभी संक्रमितों को दूध देने वाला व्यक्ति भी एक ही है। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया है।
डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया चारों कोरोना पॉजिटिव के घर पर दूध देने वाला एक ही व्यक्ति था। वहीं पॉजिटिव इलाज के लिए महू रोड स्थित एक क्लिनिक पर भी गए थे। किराना लेने के लिए पॉजिटिव किरण टॉकीज रोड स्थित एक किराना दुकान पर गए थे। पॉजिटिव जावरा फाटक स्थित ही एक मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए भी गए थे। ऐसे में अब मामला सामने आते ही सभी संपर्क में आए हुए लोगों तक टीम पहुंच रही है। संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन करना भी शुरू कर दिया है। बता दें जावरा फाटक क्षेत्र में 29 अप्रैल को 75 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी।

जिले में संक्रमित हुए लोगों में अधिकांश के पास वायरस पड़ोसी और परिवार जन के घर के बाहर जाने के कारण पहुंचा

अब तक ये मिले कोरोना पॉजिटिव, ऐसे हुए संक्रमित

पुरुष -
11 अप्रैल - 52 वर्षीय, शहर से बाहर गए थे, संक्रमित हुए।
14 अप्रैल - 17 वर्षीय, इंदौर से आए, पिता संक्रमित थे।
14 अप्रैल - 65 वर्षीय, संक्रमण इन तक कैसे पहुंचा पता नहीं।
14 अप्रैल - 33 वर्षीय, नागदा के संक्रमित के संपर्क में आए।
14 अप्रैल - 7 वर्षीय, नागदा के संक्रमित के संपर्क में आए।
14 अप्रैल - 64 वर्षीय, सब्जी लेने बाहर जाते थे।
14 अप्रैल - 28 वर्षीय, परिवार के माध्यम से संक्रमित।
25 अप्रैल - 18 वर्षीय, परिवार के माध्यम से संक्रमित।
1 मई - 25 वर्षीय, घूमते रहते थे।
1 मई - 50 वर्षीय, संक्रमित के पड़ौसी।
6 मई - 24 वर्षीय, संक्रमित के पड़ौसी।
6 मई - 37 वर्षीय, संक्रमित के रिश्तेदार।
6 मई - 54 वर्षीय, संक्रमित के पड़ौसी।

महिला -
14 अप्रैल - 29 वर्षीय, परिवार के सदस्य से संक्रमित।
14 अप्रैल - 22 वर्षीय, कंटेनमेंट क्षेत्र से।
14 अप्रैल - 4 वर्षीय, परिवार से संक्रमित।
14 अप्रैल - 52 वर्षीय, परिवार के सदस्य से संक्रमित।
14 अप्रैल - 45 वर्षीय, परिवार के सदस्य से संक्रमित।
29 अप्रैल - 75 वर्षीय, पड़ोसी व परिवार के सदस्य भी संक्रमित मिले।
6 मई - 26 वर्षीय, पड़ोसी व परिवार संक्रमित मिले।

अब तक मिले पॉजिटिव में पुरुषों का आंकड़ा ज्यादा

शहर में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 13 पुरुष ही हैं। महिलाओं की संख्या 7 है, इनमें से तीन को छोड़ दें तो बाकी परिजन के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। इससे साफ है कि घर की दहलीज लांघने से काेरोना की जद तक पहुंच रहे हैं।
अभी के माहौल में घर में रहना ही सबसे सुरक्षित
अभी के माहौल में घर में रहना ही सबसे सुरक्षित है। सभी निर्देशों का पालन करें। कांटेक्ट ट्रेसिंग में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उन्हें क्वारंटाइन कर रहे हैं। मेडिकल, किराना के लिए पॉजिटिव मिले लोग घरों से बाहर निकले थे।
डॉ. प्रमोद प्रजापति, नोडल अधिकारी, कोविड-19



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AcwH9r

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जावरा फाटक के चारों पॉजिटिव के घर जाता था एक ही दूध वाला"

Post a Comment