शिवराज सूची दें, मजदूरों को हम देंगे किराया: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बाहरी राज्यों और प्रदेश के कई शहरों में बेरोजगार हुए मजदूरों से घर जाने का रेल और बस ऑपरेटर्स द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार मजदूरों को घर पहुंचाने का समुचित प्रबंध करे और यदि वह असमर्थ है तो सूची हमे प्रदान करे। हम उनका समुचित प्रबंध करेंगे।
नाथ ने कहा कि चूंकि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पहले स्पष्ट कर चुकी है कि भारतवासी कोई भी मजदूर जो मुसीबत में फंसा है उसका किराया राज्यों की कांग्रेस इकाई वहन करेंगी। इसी के चलते यदि सरकार मजदूरों का किराया नहीं दे पा रही है तो सूची कांग्रेस को उपलब्ध कराए, ताकि पार्टी उन्हें घरों तक पहुंचाने का प्रबंध कर सके। नाथ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मप्र का कोई भी व्यक्ति जो प्रदेश में आना चाहता है अथवा अन्य प्रदेशों का मध्यप्रदेश में रुका व्यक्ति अपने घर तक पहुंचना चाहता है। ऐसे व्यक्तियों की शासन द्वारा एकत्रित की गई सूची उपलब्ध कराने का कष्ट करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yEYlex

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शिवराज सूची दें, मजदूरों को हम देंगे किराया: कमलनाथ"

Post a Comment