अभयपुर से लगे गांव कुकड़ी का मार्ग किया बंद

शाजापुर जिला अस्पताल में कार्यरत अभयपुर निवासी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव लोग फिर सतर्क हो गए हैं। अभयपुर से लगे गांवों के ग्रामीणों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलते ही अभयपुर जाने वाले रास्ते को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। ताकि उस गांव से कोई व्यक्ति अन्य गांव में ना आ सके । ग्राम पंचायत कुकड़ी के प्रधान राम सिंह राजपूत ने बताया कि अभयपुर 2 किलोमीटर दूरी पर है। सूचना मिलते ही हम लोगों ने हमारे गांव की सीमा पूर्ण रूप से सील कर दी है। हालांकि मार्ग तो पहले से ही बंद था लेकिन पास में पॉजिटिव मरीज पाए जाने से और ज्यादा सख्ती कर दी गई है । ताकि हमारा गांव सुरक्षित रहे राजपूत ने बताया कि गांव में कोई व्यक्ति प्रवेश ना करें इसलिए ग्राम रक्षा समिति व स्वच्छता ग्राही द्वारा निगरानी की जा रही है। हर व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The road to village Kukri, close to Abhaypur, was closed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xGREYZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अभयपुर से लगे गांव कुकड़ी का मार्ग किया बंद"

Post a Comment