संक्रमित शहरों से आने वाले वाहनों को पिपरिया सीमा में 24 घंटे तक नो इंट्री
कोरोना संक्रमित शहर से आने वाले वाहनों से संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए 24 घंटे तक उन्हें शहर सीमा के बाहर रोकने के आदेश एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने दिए हैं।पत्र जारी होने के साथ ही पुलिस ने शहर के तीनों प्रवेश द्वार पर नाकाबंदी टाइट कर दी है। एसडीओपी पिपरिया शिवेंदु जोशी के साथ पिपरिया, बनखेड़ी और पचमढ़ी थाना प्रभारियों को भेजे पत्र में एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने कहा है कि संक्रमित शहर से आए हुए वाहन 24 घंटे के पहले शहर में दाखिल ना हो, ऐसी व्यवस्था पुलिस विभाग सुनिश्चित करे। मालूम हो कि शहर में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति इंदौर, भोपाल, इटारसी से आ रहे ट्रकों के द्वारा हो रही है। यही कारण है इन शहरों से पिपरिया आने वाले ट्रकों को अब 24 घंटे पिपरिया तक के लिए नाकों पर रोका जा रहा है।
व्यापारियों में बेचैैनी
एसडीएम रघुवंशी के द्वारा जारी इस पत्र से पिपरिया और बनखेड़ी क्षेत्र के व्यापारियों में बेचैनी फैल गई है। पिपरिया बाजार में लगभग सारा सामान इंदौर और भोपाल से आता है। अभी तक यह सामान पुराना गल्ला बाजार और स्टेशन रोड पर खाली करा लिया जाता था। अब अगर इसे शहर सीमा के बाहर से लेकर आना पड़ा तो बाहर से सामान को दुकान तक लाने में अतिरिक्त वाहन और मजदूरों की जरूरत पड़ेगी। लाॅकडाउन में यह सब व्यवस्था होना संभव नहीं है। व्यापारियों ने कलेक्टर होशंगाबाद इसे कहा है कि पूर्व में नगर पालिका वाहनों को सैनिटाइज कर शहर में आने दे रही थी वही व्यवस्था लागू की जाए।
ट्रांसपोर्टर ने भी कलेक्टर को पत्र भेजा
प्रशासन की व्यवस्था से ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी चिंता में पड़ गए हैं। इसका कारण यह है कि पिपरिया के लिए सामान लेकर आए ट्रक को 24 घंटे शहर सीमा पर खड़े रहना पड़ेगा। यह 24 घंटे ट्रांसपोर्ट कारोबार में काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। अगर इस प्रकार से ट्रकों को खड़ा किया गया तो ट्रांसपोर्ट कारोबारी पिपरिया ट्रक नहीं भेजेंगे। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का स्थानीय ट्रांसपोर्ट कारोबारियों पर दबाव होता है कि वे ट्रक को जल्दी खाली करवाकर वापस भेजें।
ट्रक स्टाफ नहीं मिलेगा किसी से
जारी पत्र में कहा गया है कि ट्रक के साथ जो भी स्टाफ आता है वह शहर में किसी भी व्यक्ति के सीधे संपर्क में नहीं आएगा और उस पर निगाह रखी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर उसकी मेडिकल जांच कराई जा सकती है और संदिग्ध पाए जाने पर उसे क्वारेंटाइन सेंटर में भी रखा जा सकता है। यही कारण है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी काफी परेशान हैं। वे चाहते हैं कि पूर्व में नगरपालिका के द्वारा ट्रकों को सैनिटाइजेशन किए जाने की जो व्यवस्था थी उसे चालू रखा जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YMvekp
0 Comment to "संक्रमित शहरों से आने वाले वाहनों को पिपरिया सीमा में 24 घंटे तक नो इंट्री"
Post a Comment