मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों का किया सम्मान

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा आज गोरमी की कृषि उपज मंडी में फसल बेचने आए किसानों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेहगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ओपी एस भदौरिया, मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व प्रदेश मंत्री देवेंद्र सिंह नरवरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि किसान भाई ही अन्नदाता हैं आज दिन का सम्मान कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अमायन, सुनारपुरा व गोरमी मे खरीद केंद्रों पर किसान अनाज बेचने आए हैं उन सभी को कोरोना से बचाव के लिए काढा पिलाए जाने के साथ ही धूप व बीमारी से बचने का आह्वान किया गया है। नरवरिया ने कहा कि किसानों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने 1 दिन में केवल 6 किसानों को बुलाने की व्यवस्था की है। इस मौके पर निर्मल आर्य, पटेल यादव, सुभाष थापक, गजेंद्र भदोरिया, उपेंद्र राजोरिया, अरविंद वर्मा, रघुराज सिकरवार, अजय शर्मा, लाला पाठक, बंटी त्रिपाठी, उज्जवल कटारे, बॉबी जैन आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers who visited the market to sell crops were respected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bvuItE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों का किया सम्मान"

Post a Comment