सिखों को संगठित किया था गुरु हरगोविंद साहिब ने

सिख समुदाय ने शुक्रवार को गुरु हरगोविंद साहिब का गुरता गदरी दिवस मनाया। कोरोना लॉकडाउन के चलते समाजजनों ने घरों में ही पाठ और अरदास कर छठवें गुरु का स्मरण किया। उन्होंने विश्व को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना की।
गुरु हरगोविंद साहिब ने सिख समुदाय को सेना के रूप में संगठित किया था। जत्थेदार सुरेंद्रसिंह अरोरा के अनुसार गुरुजी शक्तिशाली योद्धा थे। उन्होंने 52 वीर सैनिकों का जत्था बनाया था। वे सिखों को शस्त्र विद्या सिखाते थे। माना जाता है उनके पास 800 घोड़े, 3 हजार घुड़सवार और 60 तोपों का दस्ता था, जिसे देख कर मुगल हमेशा भयभीत रहते थे। उनका सिद्धांत था सिख योद्धा केवल बचाव, अत्याचार के विरुद्ध तलवार उठाएगा। प्रवक्ता एसएस नारंग के अनुसार गुरुजी ने सिख समुदाय को सेना के रूप में संगठित किया और योद्धा बनाया। उन्होंने 4 बड़े युद्ध किए और जीते। यह युद्ध धर्म की रक्षा, आत्मरक्षा, न्याय और कानून के हित में किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Guru Hargobind Sahib had organized the Sikhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LuzY6c

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सिखों को संगठित किया था गुरु हरगोविंद साहिब ने"

Post a Comment