बाजार खुलते ही लगी भीड़, अफसरों ने दुकानदाराें काे फटकारा, ग्राहकों को साेशल डिस्टेंस में कराया खड़ा

बुधवार को बाजार खुलते ही दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंस भूल गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार का भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों को जमकर फटकार लगाई। दिन भर यह सिलसिला चलता रहा। बाजार में जिस तरह से लोगों की भीड़ देखी गई, उससे साफ जाहिर है कि लोगों के मन में कोरोना को लेकर कोई भय का माहौल नहीं है। सभी लोग सामान्य नजर आए रस्म अदायगी के तौर पर कुछ लाेग मास्क और चेहरा बांधे हुए नजर आए।

बुधवार सुबह 9 बजे बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ बाजार में नजर आई। इसके बाद भी देखा गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की जो जवाबदारी दुकानदारों की थी वह ग्राहकी के कारण वह पूरा नहीं करा पाए। दुकानदार अंदर लोगों को सामान देने में व्यस्त हो गए और दुकानों में भीड़ लगी रही। दुकान के अंदर और बाहर लोग साेशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। अधिकारी भी इस दाैरान बाजार क्षेत्र के भ्रमण पर रहे।

दुकानदारों को फटकार लगाकर बंद कराई दुकानें
अधिकारियों ने विभिन्न दुकानों के अंदर जाकर लोगों की भीड़ देखी और दुकानदारों को जमकर फटकार भी लगाई। कई दुकानों के ताले बंद कराए गए और कई दुकानदारों से कहा गया कि अगर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं रखा तो दुकान को बंद करा दिया जाएगा। इसी के साथ ग्राहकों को दुकान से बाहर निकाल कर साेशल डिस्टेंस कराया। बाजार में इस समय शादी की खरीदी का जोर ज्यादा है। कपड़ा और सराफा दुकानों के साथ किराना दुकानों पर भीड़ देखी गई। लोगों की शादी संबंधी खरीदारी का फोकस अब सराफा और कपड़ों पर आकर टिक गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as the market opened, the officers cracked down on the shops, made the customers stand in the particular distance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36i0TeZ

Share this

0 Comment to "बाजार खुलते ही लगी भीड़, अफसरों ने दुकानदाराें काे फटकारा, ग्राहकों को साेशल डिस्टेंस में कराया खड़ा"

Post a Comment