आज से मरीजाें के घरों से नए वाहन में लेंगे कचरा

लाॅकडाउन के 52 दिनाें में 3 हजार किलो सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव निगम कर चुका है। एक लीटर में 30 लीटर पानी मिलाकर उपयोग किया जा रहा है। इस मान से 90 हजार लीटर दवा से शहर को अब तक सैनिटाइज किया जा चुका है। सोमवार से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों से एक दिन के अंतराल से टाटा न्यू 41 वाहन से सुबह 8 से 12 बजे तक कचरा संग्रहित किया जाएगा। निगम के जोन नंबर 5 एवं जोन नंबर 6 में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और जोन नंबर 2 और जोन नंबर 3 में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को कचरा संग्रहित किया जाएगा।
चार कर्मचारी पीपीई कीट में करेंगे कचरा संग्रहण, बाद में स्वयं को करेंगे सैनिटाइज: संक्रमित घरों से कचरा कलेक्शन का काम चार कर्मचारी पीपीई कीट पहनकर करेंगे। इसमें वाहन चालक नितिन शिंदे मोबाइल नंबर 6264014292 व सहायक भरत बोयत मोबाइल नंबर 8817878207 पदस्थ रहेंगे। इनके साथ कचरा सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी प्रवीण डांगोरे और संदीप बलखंडे को नियुक्त किया है। काम के बाद कर्मचारी स्वयं को सैनिटाइज करेंगे। कंसल्टेंट एजेंसी अमित मिश्रा के निर्देशन में कचरा निपटान किया जाएगा।
इन क्षेत्रों को किया सैनिटाइज
जिला अस्पताल में सभी एम्बुलेंस को सैनिटाइज किया। भवानी माता वार्ड, अंजनी टॉकिज रोड, कुंडलेश्वर वार्ड, पदमकुंड वार्ड, शनि मंदिर, पदम नगर, सिंधी कॉलोनी, संमति नगर, मच्छी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों को सैनिटाइज किया।
25 मार्च से सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित घरों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में एक दिन के अंतराल से ट्रैक्टर से दवा का छिड़काव कर रहे। सोमवार से संक्रमित कचरा अलग वाहन में लिया जाएगा।
-शाहीन खान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zJGCms
0 Comment to "आज से मरीजाें के घरों से नए वाहन में लेंगे कचरा"
Post a Comment