सिंगाेली क्षेत्र के खेतों से हाेकर निकला टिड्डी दल

सिंगोली | रविवार को तहसील के गांव मोटियार्दा, शहनातलाई, थडोद, नयागांव, बडावदा, धारडी, देवीपुरा आबाद में दोपहर 3 से 4 बजे के बीच में किसान के चेहरे पर चिंता की लकीर छा गई। जब आसमान में टिड्डी दल को गुजरते देखा। किसान दिनेश धाकड़ बड़ावदा, सुरेश धाकड नयागांव, बालकिशन धाकड बड़ावदा,लीलाशंकर धाकड अरनिया ने बताया कि हजारों की संख्या में टिड्डी दल अचानक नयागांव और बड़ावदा में खेत पर उतर गया। वहां पर गाय भैंस के खाने लिए रखा घांस पर बैठा और कुछ ही देर में नष्ट कर दिया। आसपास के किसानों ने थाली बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Locust crew left from Singeli area fields


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zf2DEC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सिंगाेली क्षेत्र के खेतों से हाेकर निकला टिड्डी दल"

Post a Comment