एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेजा, टाइफाइड से बच्चे की मौत पर बीएमओ ने ली जानकारी

कुक्षी के लिए शुक्रवार को फिर एक राहत की खबर आई। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके पूर्व इसी परिवार के एक सदस्य की प्रथम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी व दूसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।ये सभी चार सदस्य कुक्षी में संस्थागत क्वारेंटाइन किए गए थे। जब इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सुनील डावर, बीएमओ डॉ. नरेंद्र पवैया क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचे। सदस्याें काे शुभकामनाएं देते हुए घर के लिए रवाना कर अगले 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहने को कहा। इस दौरान परिवार के इन सदस्यों ने भी प्रशासन और डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया। कुक्षी में 27 अप्रैल की रात 12 बजे से लागू कर्फ्यू में एसडीएम कलेश ने ढील देते हुए आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की समय सारणी जारी की। इसमें किराना, कृषि संबंधित, दूध डेयरी एक निश्चित समय अवधि के लिए खुली रहेगी। वहीं सब्जी माेहल्लेवार ठेला गाड़ी से बेची जाएगी।

कुुक्षी क्षेत्र के चिकली गांव में एक बच्चे की माैत की सूचना मिलने पर बीएमओ डाॅ. पवैया चिकली पहुंचे। परिवार से जानकारी लेकर संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर व एएनएम को क्षेत्र का सर्वे करने के निर्देश दिए। बच्चे के पिता ने बताया टाइफाइड हाेने से 15 दिन से बच्चे का जिला अस्पताल आलीराजपुर में उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान माैत हुई।


एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कुक्षी में गुरुवार शाम को प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक स्थानीय बीआरसीसी भवन में ली। आमजनों में कोरोना के भय काे दूर करने के लिए संवाद जरूरी हाेना बताते हुए कहा हमारे अधिकारी शीघ्र ही नगर के प्रति वार्ड, मोहल्ले में जाकर संवाद शुरू करेंगे। नगर में हो रहे सर्वे के साथ स्क्रीनिंग पर बोलते हुए सोलंकी ने कहा शीघ्र स्क्रीनिंग के लिए तापमापी आधुनिक यंत्र की व्यवस्था की जाएगी। प्रवासी मजदूरों के घर वापसी शीघ्र कराने की बात कही। शासकीय अस्पताल में साधारण बीमारियों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कैम्पस में ही बुखार के उपचार के लिए क्लिनिक स्थापित किया जाएगा। सोलंकी ने कंटेनमेंट एरिया, क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर लाेगाें से चर्चा की।


आवाजाही बंद कर गांव के युवा मुख्य मार्गों पर कर रहे गश्त
टवलाई| कोरोना का संक्रमण आसपास के क्षेत्र में बढ़ने से ग्रामीण युवा सक्रिय होकर अपने ग्रामों की रक्षा कर रहे हैं। गांव के युवाओं ने मुख्य मार्ग से आवागमन बंद कर ग्राम में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद कर दिया है। खलघाट-मनावर मार्ग के देवलरा-डेडगांव व खेड़ी पहुंच मार्ग जुड़ा हाेने से लाेग आवाजाही करते है। युवाओं ने मार्ग बंद कर दिया है। टवलाई व लुन्हेरा बुजुर्ग व्यापारिक दृष्टि से मुख्य केंद्र है। जाे चाैराहे व मुख्य मार्ग व्यस्ततम रहते थे। वहां लाॅकडाउन के बाद से सन्नाटा है। उमरबन, कलालदा, बंजारी, भीकन्याखेड़ी, रालामंडल एवं आसपास के करीब 40 गांव के लोगों का यहां आना जाना रहता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BMO sent information on the death of a child from typhoid after the report of four people of the same family sent home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YIBr0F

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेजा, टाइफाइड से बच्चे की मौत पर बीएमओ ने ली जानकारी"

Post a Comment