कोरोना संकट में सभी जाति, धर्म के जरूरतमंदों की मदद करें- चंदेल

महान देशभक्त महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती पर शनिवार को उनका पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा महाराणा प्रताप के अनुयायियों को इस कोरोना महामारी के संकट के दौर में सभी जाति, सभी धर्मों को मानने वाले जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए।
उन्होंने कहा महाराणा प्रताप को पूरा देश इसीलिए पूजता है क्योंकि उन्होंने मुगलों की दासता स्वीकार नहीं की और अपनी मातृभूमि के लिए अंतिम सांस तक युद्ध लड़ा। महाराणा प्रताप ने मातृभूमि के लिए जो युद्ध लड़ा, उसमें प्रत्येक जाति प्रत्येक धर्म को मानने वाले उनके साथ थे। आज हमें भी कोराेना के खिलाफ लड़ाई में बिना किसी जाति भेद के सबको साथ लेकर चलना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर, युवा विंग शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, प्रदेश सचिव दर्शन ठाकुर, शहर कार्यकारी अध्यक्ष चंदरसिंह भाटी, शहर महामंत्री अनिलसिंह राजपूत, राहुल सिंह ठाकुर, सुरेंद्रसिंह सिसौदिया, अभिषेकसिंह चौहान, प्रिंससिंह सोलंकी सहित पदाधिकारियों व समाजजन ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने घरों पर महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा महाराणा प्रताप जयंती की शाम को समाजजन ने अपने घर पर दीप प्रज्वलन कर आदरांजली अर्पित की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cvMJcN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कोरोना संकट में सभी जाति, धर्म के जरूरतमंदों की मदद करें- चंदेल"

Post a Comment