दोस्त ने हाथ जोड़कर मांगी मदद, पर लोग घायल युवक का बनाते रहे वीडियो, मौत

एक्सीडेंट में घायल दर्द से कराह रहे दोस्त को अस्पताल तक ले जाने के लिए युवक आधा घंटे तक लोगों से हाथ जोड़कर मदद मांगता रहा। लेकिन रोड से गुजर रहे कई राहगीर रुके तो लेकिन अधिकांश मदद करने की बजाए अपने मोबाइल से मौके की वीडियो बनाते रहे।
युवक ने 108 एंबुलेंस और डायल 100 को भी फोन लगाया, लेकिन वह भी नहीं आईं। आधा घंटे बाद चीनौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए ग्वालियर भिजवाया, लेकिन दुर्घटना में गंभीर घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव-गांव में सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले रामसिंह बाथम 21 निवासी ग्राम इटायल एवं उसका साथी संतराम बाथम बुधवार को सुबह करीब चार बजे बाइक से ग्वालियर सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए गए थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह ग्वालियर से सब्जी भरकर बाइक से ही घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह डबरा-चीनौर रोड पर ग्राम घरसौंदी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही लोडिंग वाहन मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले रामसिंह ने तोड़ा दम
मैजिक की टक्कर से दोनों युवक बाइक सहित रोड पर गिर पड़े। रोड पर गिरते ही रामसिंह के सिर में गहरी चोट लग गई और संतराम भी घायल हो गया। घायल रामसिंह को अस्पताल ले जाने के लिए उसका दोस्त लोगों से हाथ जोड़कर अस्पताल ले चलने की मदद मांगता रहा। लेकिन अधिकांश लोग घटना का वीडियो बनाते रहे और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। करीब आधा घंटे बाद चीनौर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल भिजवाया, लेकिन रामसिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
आधा घंटे तक न 108 आई और न ही डायल 100
रामसिंह ने लॉक डाउन के चलते घर का खर्च चलता रहे इसके लिए गांव-गांव जाकर सब्जी बेचने का काम शुरु किया था। जिसके चलते वह रोज ग्वालियर गोल पहाड़िया स्थित सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर लाता था और दोपहर में सब्जी बेचनेे निकलता था। जिस समय मैजिक ने टक्कर मारी वह सिर के बल रोड पर गिरा, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। रामसिंह के दोस्त संतराम ने मौके से 108 एंबुलेंस और डायल 100 को भी फोन लगाया। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी वह नहीं आई। यदि समय पर युवक को इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
दुर्घटना के बाद मैजिक लेकर भाग गया चालक
शक्तिसिंह यादव, थाना प्रभारी, चीनौर के मुताबिक, ग्वालियर से दो युवक सब्जी लेकर आ रहे थे, जिनकी बाइक में एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद लोडिंग वाहन चालक वहां से भाग गया, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी तलाश की जा रही है। वाहन के संबंध में आसपास के थानों में सूचना दी है। फिलहाल मामले में दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dAy7ZE
0 Comment to "दोस्त ने हाथ जोड़कर मांगी मदद, पर लोग घायल युवक का बनाते रहे वीडियो, मौत"
Post a Comment