परिजन और संपर्क में आए 30 लोगों के लिए सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 14 लोगों की सैंपलिंग की जाएगी

बर्फ मिल संचालक गंगाराम रोहिरा की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बुधवार को प्रशासन ने उनके परिजन एवं संर्पक में आए 30 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए। प्रशासन द्वारा अभी सीधे संपर्क में रहे हाईरिस्क वाले लोगों के सैंपल लिए, अब रिपोर्ट आने के बाद बनाई गई सूची के अन्य लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। वहीं शहर में कोरोना संक्रमण से मौत की सूचना के दूसरे दिन भी लोग दहशत में रहे। कंटेनेमेंट जोन में पुलिस ने जहां सख्त पहरा लगा रखा था, वहीं जोन के बाहर भी पुलिस ने लोगों को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए कहा। हालात यह थे कि शहर के अग्रसेन चौराहे, सराफा बाजार, ढीमर मोहल्ला, ओवर ब्रिज सहित पूरे सुभाषगंज क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। कई गलियों को लोगों ने खुद ही बंद कर लिया है।
10 मई को शहर के बर्फ मिल संचालक गंगाराम रोहिरा की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा उनके संपर्क में रहे परिजन और अन्य 44 लोगों की सूची तैयार की थी। इस सूची में उनके लड़के सुंदर और राजेश के मंगलवार को ही कोरोना सैंपल ले लिए गए थे। वहीं 30 लोगों के सैंपल बुधवार को डॉक्टरों की टीम ने एसडीएम राघवेंद्र पांडेय, तहसीलदार नवनीत शर्मा की मौजूदगी में होटल द एन डी ग्रांड में लिए। यह 30 लोग परिजन होने के कारण सीधे ही गंगाराम के संपर्क में थे, जिसके चलते प्रशासन इन्हें हाईरिस्क मान रहा है। अब गुरुवार को इनकी रिपोर्ट आने के बाद लो रिस्क की सूची में शामिल अन्य 14 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

लो रिस्क, हाईरिस्क और डेंजर जोन में बांटा शहर, बेरिकेड्स लगाकर बंद किए रास्ते
गंगाराम की कोरोना पॉजीटिव सूचना आने के बाद मंगलवार अग्रसेन चौराहे से लेकर शहनाई गार्डन और तिवारी मैरिज गार्डन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया। इन कंटेनमेंट क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया। अग्रसेन चौराहे से सराफा बाजार चौराहे तक लो रिस्क जोन, सराफा बाजार से संतकवंराम चौराहे तक हाईरिस्क जोन और संतकंवराम चौराहे से शहनाई गार्डन तक डेंजर जोन में विभाजित किया गया। तीनों जोन के प्रवेश को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया और तीनों जगह पुलिसकर्मियों का पहरा बैठा दिया गया। इस क्षेत्र में रात से लेकर दिन भर पुलिस का पहरा रहा और न यहां किसी को अंदर आने दिया गया और न ही बाहर जाने दिया गया। दूध वालों को इन क्षेत्र के अंदर दूध देने तक के लिए नहीं जाने दिया गया। इस कारण से इस जोन में रहने वाले लोग कैदियों सा महसूस कर रहे थे। बुधवार को भी यहां कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नजर नहीं आया, लाेग अपने घरों की खिड़कियों और छज्जों से लोग झांक रहे थे।
लोगों ने खुद अपनी गलियों के रास्तों को किया बंद
लोगों में कोरोना संक्रमण का इतना भय रहा कि पहले जिन गलियों में कारोबारी चोरी छिपे दुकाने खोलकर कारोबार कर रहे थे और दिन भर आवाजाही दिखाई दे रही उन गलियों और मार्केट को लोगों ने स्वयं ही बांस-बल्लियां लगाकर बंद कर दिया। इसके साथ ही लोग उन गलियों में आवाजाही न कर सकें, इसलिए बारी-बारी से पहरा भी दे रहे थे। लोगों ने कमला मार्केट, गोवर्धन मार्केट, शंकर मार्केट एवं अन्य आसपास की गलियों को बंद कर दिया था,जिससे बाजार आने वाले या बाजार से सराफा तक जाने वाले लोग स्टेशन रोड होकर लंबी दूरी तय करके आना पड़ रहा था।

प्रशासन ने बाजार में माइक से बंद कराईं दुकानें

कंटेनमेंट जोन के बाहर अग्रसेन चौराहा, ओवर ब्रिज, पुराना गाड़ी अड्डा रोड, सराफा बाजार और सुभाषगंज क्षेत्र में लोगों में कोरोना संक्रमण का भय रहा और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने भी सुबह के समय अपनी दुकानंे नहीं खोंली, कुछ लोगों ने दुकाने खोली तो उन्हें भी पुलिस और प्रशासन ने अनाउंस कर बंद करा दिया। जिससे दिन भर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दिनभर सोशल मीडिया पर लोगों में कोरोना को लेकर चर्चा रही। वहीं कोरोना की रिपोर्ट के अपडेट को लेकर लोग व्याकुल रहे और कोरोना से मौत के बाद की गतिविधि जानने की कोशिश की।

पत्नी, परिजनों के साथ इन लोगों के भी सैंपल लिए

राजेश रोहिरा, सुंदर रोहिरा (पुत्र), दुर्गा देवी (पत्नी), नीलम रोहिरा, संगीता रोहिरा, मयंक रोहिरा, संजय जीवतानी, कविता जीवतानी, मुस्कान जीवतानी, डॉ. अनंत केतकर, चीना रोहिरा, प्रियल रोहिरा, पलक रोहिरा, जयप्रकाश जीवतानी, दुर्गा देवी जीवतानी, ओमप्रकाश जीवतानी, कृष्णा जीवतानी, आयुषी जीवतानी, उमंग जीवतानी, राजेश जीवतानी, पूजा जीवतानी, कशिश जीवतानी, ख्वाहिश जीवतानी, सुखदेवी जीवतानी, पलक जीवतानी, युग जीवतानी, लवीना रोहिरा, गोकुल मल रोहिरा के अलावा 8 अन्य लोग जो कि ग्वालियर में शव उठाने से लेकर अंतिम स्ंस्कार में शामिल हॉस्पीटल स्टाफ, ड्राइवर आदि के सैंपल लिए गए। सभी को घरों में रहने कहा गया है। इन लोगों की निगरानी की जा रही है।कंटेनमेंट क्षेत्र में लोगों की बंद कर दी है आवाजाही
मृतक गंगाराम रोहिरा के संपर्क में आए 44 लोगों की सूची तैयार की गई थी। इनमें से उनके परिजन और डॉक्टर अनंत केतकर, उनके कंपाउंडर सहित हाई रिस्क वाले 30 लोगों के सैंपल लिए गए है। कंटेनमेंट क्षेत्र में भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जिससे कि लोग संक्रमित न हो सकें। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं। खासकर घर में ही रहने कहा जा रहा है। कई लोग जागरूकता भी दिखा रहे हैं।
नवनीत शर्मा, तहसीलदार,डबरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sampling of 14 people will be done after the sample report is received for the family and 30 people who came in contact.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ZpF3j

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "परिजन और संपर्क में आए 30 लोगों के लिए सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 14 लोगों की सैंपलिंग की जाएगी"

Post a Comment