पल्लेदारों का रोका भुगतान 2 दिन से नहीं हुई गेहूं खरीदी

समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही सोसायटियों को पल्लेदारों व अन्य कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते केेंद्र प्रभारियों द्वारा विगत दो दिनों से गेहूं की खरीदी नहीं की जा रही है। वहीं पल्लेदार भी तौल करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और रोज मजदूरी का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। दो दिन से सभी केंद्रों पर तौल बंद होने के कारण किसान अनाज से भरी ट्रॉलियां लेकर केंद्रों पर दो दिन से रुके हुए हैं, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।
दरअसल डबरा ब्लॉक में विगत 25 दिनों से 21 सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। लेकिन खास बात यह है कि जब से खरीदी शुरु हुई है तब से सहकारी समितियों को तौल कर रहे पल्लेदारों की मजदूरी व अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसकी वजह से पल्लेदार तौल करने में आनाकानी कर रहे थे और रोज मजदूरों का भुगतान करने की केंद्र प्रभारियों से मांग कर रहे थे। जिसके चलते मंगलवार को केंद्र प्रभारियों ने खरीदी बंद कर दी। जोकि बुधवार को भी बंद रही। इस वजह से केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए आए किसानों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। क्यों कि किसान दो दिन से केंद्रों पर रुके हुए हैं। जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली का भाड़ा भी बढ़ रहा है।

आज से शुरु कराएंगे खरीदी
सुरभि जैन, कनिष्ठ खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, डबरा के मुताबिक, शासन द्वारा जितनी राशि भेजी गई है उतनी कुछ सोसायटियों के खातों में भेज दी गई है। जल्द ही सभी सोसायटियों को पल्लेदारों व कर्मचारियों का भुगतान करा दिया जाएगा। गुरुवार से खरीदी शुरु करा दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pulledars stopped payment of wheat purchase for 2 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AozAnr

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पल्लेदारों का रोका भुगतान 2 दिन से नहीं हुई गेहूं खरीदी"

Post a Comment