कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तेज, इंटरव्यू जल्द होने की संभावना

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तेज होगी। इसी माह अंत तक या अक्टूबर में इंटरव्यू होने की संभावना है। फिलहाल कमेटी को लेकर स्थिति साफ होते ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कुलपति चयन कमेटी के तीनों नाम आ चुके हैं। दरअसल, कुलपति की नियुक्ति को लेकर अब उठापटक भी तेज हो गई है। दावेदार अपने स्तर पर प्रयासों में जुटे हैं।

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के लिए कुलपति के 10 दावेदारों के इंटरव्यू हो चुके हैं। ऐसे में अब इंदौर को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। संभावना है कि जल्द यह प्रक्रिया होगी। चूंकि इंटरव्यू पहली बार हो रहे हैं, इसलिए फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यह तय है कि स्थानीय दावेदारों में से कुछ को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

स्थानीय दावेदारों की उम्मीद बढ़ी
फिलहाल कुलपति पद के लिए स्थानीय दावेदारों में से किसी को मौका मिल सकता है। संघ की पसंद बताए जा रहे डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. एसएल गर्ग, डॉ. मंगल मिश्र और डॉ. गणेश कावड़िया के नाम चर्चा में हैं। वहीं महिलाओं में डॉ. प्रियंका जैन का नाम चर्चा में है। जैसे-जैसे कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, नए नाम भी जुड़ रहे हैं। इनमें डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. सुधा सिलावट, डॉ. राजीव शर्मा के नाम शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The process of appointment of vice-chancellor is now fast, the interview is expected soon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R3BQpo

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तेज, इंटरव्यू जल्द होने की संभावना"

Post a Comment