हबीबगंज से ऊधमपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन के आधे कोच रहे खाली

हबीबगंज स्टेशन से सोमवार शाम जम्मू के ऊधमपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन के आधे कोच भी नहीं भर सके। 22 डिब्बों की इस ट्रेन से 1404 में से 493 यात्री ही रवाना हुए। इसमें इंदौर से यहां पहुंचे 24 युवा भी शामिल रहे, जिन्हें बस से यहां लाया गया था। यह युवा जम्मू, श्रीनगर व पुलवामा के रहने वाले हैं, जो इंदौर में पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रहे थे। पुलवामा के रेहान खान और श्रीनगर के सज्जाद हुसैन को इस बात की खुशी थी कि वे अब घरवालों के साथ ईद मना लेंगे। इसी ट्रेन से हबीबगंज क्षेत्र में रहने वाली छात्रा पूजा अहिवार भी झांसी के लिए रवाना हुईं। लॉकडाउन के कारण वह यहांं फंस गई थी, जिससे उसकी शादी की तारीख भी निकल गई।
इधर, कुडप्पा-बस्ती श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उप्र के बस्ती जा रहीं रबुल जहान ने सुल्तानिया अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। रात 2 बजे इस ट्रेन को भोपाल स्टेशन पर रबुल के चैकअप के लिए रोका था, तभी उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

आज बिहार जाएगी पहली ट्रेन
श्रमिक स्पेशल के रूप में मंगलवार को दोपहर में बिहार की ओर जाने वाली पहली ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अररिया बिहार के लिए दोपहर 3 बजे रवाना होगी।

9 हजार लोग पहुंच चुके घर
कोलार एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि अब तक 14 श्रमिक स्पेशल का यहां आवागमन हो चुका है। इनमें से हर तीसरी ट्रेन यहां से बनकर रवाना हुई है। अब तक 9 हजार लोग अपने गंतव्य रवाना हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जम्मू, श्रीनगर और पुलवामा के युवाओं में घर जाने की खुशी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LBxOBX

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "हबीबगंज से ऊधमपुर के लिए चली स्पेशल ट्रेन के आधे कोच रहे खाली"

Post a Comment